नयी दिल्ली : मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने श्रीलंका अंडर 19 क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना पहला विकेट लिया है. कोलंबो में खेले जा रहे पहले यूथ टेस्ट में भारतीय अंडर-19 टीम की ओर से अर्जुन ने अपने विकेट का खाता खोला.
अर्जुन ने पहला विकेट लिया तो भारत के पूर्व खब्बू बल्लेबाज और सचिन तेंदुलकर के बचपन के दोस्त विनोद कांबली भावुक हो गये. कांबली ने अर्जुन के पहले विकेट की प्रशंसा की और भावुक ट्वीट किया.
कांबली ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘जब मैं अर्जुन को विकेट लेते हुए देखा तो मेरी आंखों में आंसू आ गए, मैंने उसे बड़ा होते देखा है. मैंने देखा कि उसने खेल में कितनी मेहनत की है. तुम्हारे लिए मुझे बहुत खुशी हो रही है, अर्जुन. यह बस शुरुआत है. मेरी शुभकामनाएं है कि आने वाले वक्त में तुम और कामयाबियां हासिल करो. अपने पहले विकेट के लम्हे का आनंद उठाओ.’
#ENGvIND @nassercricket @Athersmike. Hey guys do England team have a good bowling line up against the formidable Indian Batting lineup for the Test Series which will be Announced I hope to see some competitive Test Cricket,And guys haven't seen Any green Top wickets yet🏏
— Vinod Kambli (@vinodkambli349) July 17, 2018
गौरतलब हो कि श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज कामिल मिश्र को अर्जुन ने पग बाधा आउट किया. टॉस जीतकर श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन पहले श्रीलंकाई टीम पहले ही दिन में 244 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. पहले दिन का खेल समाप्त होने पर भारतीय टीम एक विकेट पर 92 रन बना लिया है. अनुज रावत 63 रन बनाकर आउट हुए.