कोहली का 47वां अर्द्धशतक बेकार, इंग्लैंड ने सीरीज 2-1 से जीती, जो रूट का नाबाद शतक

लीड्स : इंग्लैंड ने लीड्स में खेले गये तीसरे और आखिरी वनडे में टीम इंडिया को हरा कर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली. मंंगलवार को खेले गये मुकाबले में उसने भारत को आठ विकेट से हराया. टॉस हार कर पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में आठ विकेट पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2018 7:23 AM
लीड्स : इंग्लैंड ने लीड्स में खेले गये तीसरे और आखिरी वनडे में टीम इंडिया को हरा कर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली. मंंगलवार को खेले गये मुकाबले में उसने भारत को आठ विकेट से हराया. टॉस हार कर पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 256 रन बनाये. जवाब में इंग्लैंड ने 44.3 ओवर में दो विकेट पर 260 रन बना कर मैच जीत लिया. इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने नाबाद 100 रन की शतकीय पारी खेली.
रूट ने अपनी पारी में 120 गेंद का सामना किया और 10 चौके लगाये. वहीं, कप्तान मॉर्गन ने नाबाद 88 रन बनाये और नौ चौके व एक छक्का जड़ा. भारत की ओर से एकमात्र विकेट शार्दुल ठाकुर ने लिया. इंग्लैंड के आउट होनेवाले बल्लेबाजों में जेम्स विंस (27) और जॉनी बेयरस्टॉ (30) शामिल हैं.
इससे पहले टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाये. टीम के लिए कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 71, धवन ने 44 और धौनी ने 42 रन की पारी खेली. कोहली का यह 47वां अर्धशतक है. इंग्लैंड की ओर से विली और रशीद ने 3-3 विकेट लिये.
सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले कप्तान बने कोहली
लीड्स. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक और उपलब्धि दर्ज कर ली है. मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले जा रहे वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में कोहली ने बतौर कप्तान अपने 3000 रन पूरे कर लिये. कोहली ने सबसे कम पारियों में अपने 3000 रन पूरे किये हैं. इस लिस्ट में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ दिया है.
कोहली ने महज 49 पारी में यह मुकाम हासिल किया, वहीं डिविलियर्स ने बतौर कप्तान 3000 रन बनाने के लिए 60 पारियां खेलीं थीं. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धौनी तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने इसके लिए 70 पारियां खेली थी.
सीओए प्रमुख का कोचों के बाहर होने की बात से इनकार
नयी दिल्ली. प्रशासकों की समिति (सीओए) के प्रमुख विनोद राय ने इस बात से इनकार किया कि भारतीय क्रिकेट में सीनियर खिलाड़ी कोचों के भविष्य को प्रभावित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसमें कुछ भी नया नहीं है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच तुषार अरोठे ने कुछ सीनियर खिलाड़ियों के साथ कथित मतभेदों के कारण पद से हटने का फैसला किया. इन वरिष्ठ खिलाड़ियों ने उनके ट्रेनिंग के तरीके का विरोध किया था , जिसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर भी शामिल हैं.
सीओए के कार्यकाल में यह दूसरी बार हुआ है जब राष्ट्रीय कोच ने खिलाड़ियों के विरोध के बाद अपने पद से इस्तीफा दिया है. पिछले साल पुरुष टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने कप्तान विराट कोहली के साथ बहुचर्चित मतभेद के बाद इस्तीफा दे दिया था. राय ने यहां सीओए की बैठक के बाद कहा कि यह ग्रेग चैपल और सौरव गांगुली के समय से होता आ रहा है.
स्कोर बोर्ड
भारत रन बॉल 4 6
रोहित कै वुड बो विली 02 18 0 0
धवन रनआउट स्टोक्स 44 49 7 0
विराट कोहली बो राशिद 71 72 8 0
दिनेश कार्तिक बो राशिद 21 22 3 0
धौनी कै बटलर बो विली 42 66 4 0
रैना कै रूट बो राशिद 01 04 0 0
पांड्या कै बटलर बो वुड 21 21 2 0
भुवनेश्वर कै बेयरस्टॉ बो विली 21 35 1 0
शार्दुल ठाकुर नाबाद 22 13 0 2
अतिरिक्त : 11, कुल : 50 ओवर में 8/256 रन. गेंदबाजी : वुड 10-2-30-1, विली 9-0-40-3, प्लंकेट 5-0-41-0, अली 10-0-47-0, स्टोक्स 6-0-43-0, राशिद 10-0-49-3.
इंग्लैंड रन बॉल 4 6
जेम्स विंस रनआउट 27 27 5 0
बेयरस्टॉ कै रैना बो ठाकुर 30 13 7 0
जो रूट नाबाद 100 120 10 0
ईयोन मॉर्गन नाबाद 88 108 9 1
अतिरिक्त : 15.
कुल : 44.3 ओवर में 2/260 रन. गेंदबाजी : भुवनेश्वर 7-0-49-0, पांड्या 5.3-0-39-0, ठाकुर 10-0-51-1, चहल 10-0-41-0, कुलदीप 10-0-55-0, रैना 2-0-16-0.

Next Article

Exit mobile version