21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सचिन तेंदुलकर और मिडिलसेक्स क्रिकेट ने अकादमी खोलने के लिए हाथ मिलाए

मुंबई : महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ‘तेंदुलकर मिडिलसेक्स ग्लोबल अकादमी (टीएमजीए)’ के लांच के लिए बुधवार को मिडिलसेक्स क्रिकेट के साथ साझेदारी की घोषणा की. यह अकादमी नौ से 14 बरस के लड़के और लड़कियों को तेंदुलकर और मिडिलसेक्स क्रिकेट से सीखने का मौका देगी. टीएमजीए एसआरटी स्पोर्ट्स मैनेजमेंट लिमिटेड और मिडिलसेक्स क्रिकेट […]

मुंबई : महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ‘तेंदुलकर मिडिलसेक्स ग्लोबल अकादमी (टीएमजीए)’ के लांच के लिए बुधवार को मिडिलसेक्स क्रिकेट के साथ साझेदारी की घोषणा की.

यह अकादमी नौ से 14 बरस के लड़के और लड़कियों को तेंदुलकर और मिडिलसेक्स क्रिकेट से सीखने का मौका देगी. टीएमजीए एसआरटी स्पोर्ट्स मैनेजमेंट लिमिटेड और मिडिलसेक्स क्रिकेट का संयुक्त उपक्रम है और इसकी शुरुआत नार्थवुड के मर्चेन्ट टेलर्स स्कूल में छह से नौ अगस्त तक पहले क्रिकेट शिविर के साथ होगी जिसके बाद मुंबई और लंदन जैसी जगहों पर भी शिविर लगाए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें…

जानें, ‘मास्‍टर ब्‍लास्‍टर’ सचिन तेंदुलकर को किस गेंदबाज से लगता था डर

मिडिलसेक्स क्रिकेट ने एंड्रयू स्ट्रास, माइक गैटिंग, डेनिस काम्पटन, जान एमब्यूरे और माइक ब्रियर्ली जैसे क्रिकेटर दिए हैं. एमसीसी के पेशेवर कोचों और स्वयं तेंदुलकर ने विस्तृत ट्रेनिंग कार्यक्रम तैयार किया है. टीएमजीए साथ ही वंचित तबके के प्रतिभावान बच्चों में शत प्रतिशत छात्रवृत्ति मुहैया कराएगा.

इसे भी पढ़ें…

बचपन में बहुत शरारती थे सचिन तेंदुलकर, क्रिकेट ने किया अनुशासित

तेंदुलकर ने कहा, इस नये काम में मिडिलसेक्स क्रिकेट की साझेदारी से मुझे खुशी है. लक्ष्य अच्छे क्रिकेटर ही तैयार करना नहीं है बल्कि भविष्य के अच्छे वैश्विक नागरिक तैयार करना भी है. इस साझेदारी के जरिये मैं और मिडिलसेक्स हमारे छात्रों को क्रिकेट शिक्षा में सर्वश्रेष्ठ देने पर ध्यान देंगे.

इसे भी पढ़ें…

सचिन के जीवन की ये दो महिलाएं, जो उन्हें खेलते देख हो जाती थीं नर्वस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें