लीड्स : 17 जुलाई को इंग्लैंड ने भारत को तीसरे वनडे मैच में हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया. इस सीरीज में धौनी के प्रदर्शन पर सवाल उठाये जा रहे हैं, पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने भी कल कहा था कि अगर उसे 2019 के विश्वकप में खेलना है, तो अपना प्रदर्शन सुधारना होगा. वहीं कल सोशल मीडिया में यह खबर बहुत तेजी से वायरल हुई कि महेंद्र सिंह धौनी संन्यास की घोषणा करने वाले हैं. इसका कारण यह बताया गया कि धौनी ने अंपायर से बॉल ले लिया था.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए शास्त्री ने बताया कि यह खबर बिलकुल गलत और निराधार है. उन्होंने कहा कि यह खबर बकवास है धौनी टीम के साथ हैं.कल सोशल मीडिया पर धौनी के संन्यास की खबर खूब चली जिससे धौनी के प्रशंसकों में निराशा थी.