डार्विन : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान डेविड वार्नर ने गेंद छेड़छाड़ के निलंबन के बाद ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला क्रिकेट मैच खेलते हुए डार्विन सीमित ओवरों की स्ट्राइक लीग के एक दिवसीय मैच में 36 रन बनाये.
वार्नर इस 50 ओवर के मैच में सिटी साइक्लोन्स की ओर से खेल रहे थे, यह मैच मरारा क्रिकेट मैदान में नार्दर्न टाइड के खिलाफ था. वहीं गेंद छेड़छाड़ घटना में ही निलंबित हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैमरन बैनक्रोफ्ट भी इसी टूर्नामेंट में सटे हुए मैदान में खेले.
मार्च में केप टाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान वार्नर और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को 12 महीने के लिये जबकि बैनक्रोफ्ट को नौ महीने के लिये निलंबित किया गया था.
इसे भी पढ़ें…
क्या क्रिकेट की सबसे बदनाम टीम है ऑस्ट्रेलिया?
यह निलंबन अंतरराष्ट्रीय मैचों और ऑस्ट्रेलिया के मुख्य घरेलू टूर्नामेंट पर लागू है लेकिन ये तीनों स्वतंत्र लीग जैसे स्ट्राइक लीग में खेल सकते हैं. वार्नर और स्मिथ हाल में कनाडा में ट्वेंटी20 टूर्नामेंट में खेले थे.