Loading election data...

काउंटी नहीं खेलने से विराट को कितनी फायदा हुआ, सीरीज के आखिर में पता चलेगा

लंदन : विराट कोहली आईपीएल के बाद गर्दन की चोट के कारण सरे के लिये काउंटी में नहीं खेल सके थे लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और काउंटी के क्रिकेट निदेशक एलेक स्टीवर्ट का कहना है कि आराम से भारतीय कप्तान को कितनी मदद मिली है इसका पता टेस्ट सीरीज के अंत में चलेगा. दिलचस्प […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2018 6:55 PM

लंदन : विराट कोहली आईपीएल के बाद गर्दन की चोट के कारण सरे के लिये काउंटी में नहीं खेल सके थे लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और काउंटी के क्रिकेट निदेशक एलेक स्टीवर्ट का कहना है कि आराम से भारतीय कप्तान को कितनी मदद मिली है इसका पता टेस्ट सीरीज के अंत में चलेगा.

दिलचस्प बात है कि स्टीवर्ट ने कोहली को पहला काउंटी अनुबंध दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी जिसमें उन्हें मई और जून के दौरान तीन चार – दिवसीय मैच खेलने थे. लेकिन आईपीएल में गर्दन की चोट के कारण उन्हें आराम की सलाह दी गयी जिससे कोहली सरे के लिये नहीं खेल सके क्योंकि वह ब्रिटेन के ढाई महीने के व्यस्त दौरे के लिये तरोताजा रहना चाहते थे.

स्टीवर्ट से जब यह पूछा गया कि काउंटी में नहीं खेलने से उन्हें टेस्ट मैचों में मदद मिलेगी या नहीं तो उन्होंने कहा , विराट ने इंग्लैंड में कुछ सीमित टेस्ट मैच ही खेले हैं और उनका रिकार्ड भी इतना शानदार नहीं है जैसा कि दुनिया में हर अन्य जगह का है. इसलिये वही जवाब दे सकता है कि इस आराम से उसे ज्यादा मिला है या नहीं और हम इस सीरीज के अंत में इसके बारे में जान पायेंगे.

स्टीवर्ट का मानना है कि अगर कोहली फिट होते और वह काउंटी में खेलते तो यह दोनों के लिये फायदेमंद रहता. उन्होंने कहा , मेरी कोहली से बात हुई थी , हमने उन्हें बताया कि हम उन्हें मई के महीने में सरे के लिये खिलाने के इच्छुक हैं और उसने भी बताया कि वह भी यहां आना चाहता है.इससे सरे की मदद होती और निश्चित रूप से इससे विराट को भी फायदा मिलता। लेकिन हालात ऐसे हो गये थे क्योंकि गर्दन की चोट के कारण उसे अंतिम क्षण में हटना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version