बीसीसीआई ने डोप टेस्‍ट में पकड़े गये निलंबित खिलाड़ी का किया टीम में चयन

नयी दिल्ली : बीसीसीआई ने पंजाब के विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक गुप्ता का चयन दलीप ट्रॉफी के लिए भारत रेड टीम में किया है जो डोप उल्लंघन मामले में 14 सितंबर तक निलंबित है. दलीप ट्रॉफी का आयोजन 17 अगस्त से आठ सितंबर तक होना है. जून में 27 साल के इस खिलाड़ी को डोपिंग नियमों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2018 9:21 PM

नयी दिल्ली : बीसीसीआई ने पंजाब के विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक गुप्ता का चयन दलीप ट्रॉफी के लिए भारत रेड टीम में किया है जो डोप उल्लंघन मामले में 14 सितंबर तक निलंबित है.

दलीप ट्रॉफी का आयोजन 17 अगस्त से आठ सितंबर तक होना है. जून में 27 साल के इस खिलाड़ी को डोपिंग नियमों को लेकर लापरवाही बरतने पर आठ महीने के लिए निलंबित किया गया था. गुप्ता का निलंबन 15 जनवरी से शुरू हुआ था जो 14 सितंबर तक प्रभावी है.

बीसीसीआई ने जून में कहा था कि गुप्ता ने गलती से ऐसे प्रतिबंधित पदार्थ (टरबुटालाइन) का सेवन कर लिया था जो आम तौर पर सर्दी – जुखाम की दवा में पाया जाता है. चयनकर्ताओं ने कोलकाता में दलीप ट्रॉफी की टीमों का चयन किया जिसमें फैज फजल को भारत ब्ल्यू , अभिनव मुकुंद को भारत रेड और पार्थिव पटेल को भारत ग्रीन का कप्तान बनाया गया है. गुप्ता ने छह प्रथम श्रेणी मैचों के अलावा छह लिस्ट ए और नौ टी 20 मैच खेले हैं.

Next Article

Exit mobile version