14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूसुफ पठान को छोड़कर डोपमुक्त साल रहा बीसीसीआई के लिये

नयी दिल्ली : यूसुफ पठान की ‘ अनजाने ‘ में की गयी गलती पिछले साल भारतीय क्रिकेट डोपिंग रिकार्ड में एकमात्र धब्बा रहा. वाडा रिपोर्ट में इसका खुलासा किया गया है जो बीसीसीआई की 275 नमूनों की जांच के बाद तैयार की गयी. वाडा रिपोर्ट में किसी खिलाड़ी का नाम नहीं दिया गया है लेकिन […]

नयी दिल्ली : यूसुफ पठान की ‘ अनजाने ‘ में की गयी गलती पिछले साल भारतीय क्रिकेट डोपिंग रिकार्ड में एकमात्र धब्बा रहा. वाडा रिपोर्ट में इसका खुलासा किया गया है जो बीसीसीआई की 275 नमूनों की जांच के बाद तैयार की गयी.

वाडा रिपोर्ट में किसी खिलाड़ी का नाम नहीं दिया गया है लेकिन जिस क्रिकेटर का जिक्र किया गया है वह पूर्व भारतीय खिलाड़ी यूसुफ पठान हैं जिन पर बीसीसीआई ने पांच महीने का पूर्वप्रभावी प्रतिबंध लगाया था और जो इस साल आईपीएल से पहले समाप्त हो गया था.

बीसीसीआई ने तब जो बयान जारी किया था उसके अनुसार सीनियर पठान ने ‘ खांसी की दवा में पाये जाने वाला प्रतिबंधित पदार्थ अनजाने में ले लिया था. पठान को इस वजह से 15 अगस्त 2017 से 14 जनवरी 2018 तक पूर्व तिथियों में निलंबित किया गया था. प्रतिकूल विश्लेषणात्मक जांच (एएएफ) में पठान अकेला मामला था लेकिन अनियमित जांच (एटीएफ) में कहा गया है कि दो खिलाड़ियों के मूत्र के नमूने संदेहास्पद थे.

इसे भी पढ़ें…

BCCI ने गलती सुधारी, डोप टेस्‍ट में निलंबित खिलाड़ी का नाम टीम से हटाया, पढ़ें क्‍या है मामला

हालांकि यह निर्धारित नहीं हो पाया कि इन दो खिलाड़ियों में कोई विदेशी खिलाड़ी शामिल था या नहीं. वाडा रिपोर्ट के अनुसार 2017 में जो 275 नमूनों की जांच की गयी जिसमें 233 प्रतियोगिता के दौरान और 42 प्रतियोगिता से इतर किये गये. न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम को 2016 आईपीएल के दौरान डोपिंग में पाजीटिव पाया गया था लेकिन तब बीसीसीआई ने खिलाड़ी के लिये पूर्व तिथि का उपचारात्मक उपयोग छूट प्रमाणपत्र ले लिया था और यह मामला वहीं पर समाप्त हो गया था.

वर्ष 2018 में एक खिलाड़ी का डोप परीक्षण पाजीटिव पाया गया. यह खिलाड़ी पंजाब का प्रथम श्रेणी क्रिकेटर अभिषेक गुप्ता है जो अभी निलंबित है. विश्व क्रिकेट भी इस साल लगभग डोप मुक्त रहा.

इसे भी पढ़ें…

टेस्ट शृंखला के बाद इंग्लैंड की इस टीम के लिए खेलेंगे अश्विन

आईसीसी ने 389 क्रिकेटरों का डोप परीक्षण कराया जिनमें से केवल अफगानिस्तान के आलराउंडर मोहम्मद शहजाद का ही परीक्षण पाजीटिव पाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें