मुंबई : भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने आज कैंसर पीडित बच्चों से मुलाकात की जो मास्को में अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने की तैयारी में जुटे हैं.युवराज खुद ‘जर्म सेल कैंसर’ से उबर चुके हैं.
उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘इन बच्चों से मिलकर अच्छा लगा. जब मैंने उबरने के बाद दोबारा खेलना शुरु किया था, तो बच्चों ने इससे प्रेरणा ली और उन्होंने भी उस खेल में वापसी की जिसे वे पसंद करते हैं. यह देखकर अच्छा लगता है कि आप समाज के लिये कुछ योगदान कर रहे हो.’’ कैंसर के उपचार के लिये मशहूर शहर का टाटा मैमोरियल अस्पताल पहली बार 11 बच्चों को अगले महीने होने वाले ‘वल्र्ड चिल्ड्रंस विनर्स’ खेलों में भाग लेने के लिये भेज रहा है, जिसमें भारत तैराकी, टेबल टेनिस और राइफल निशानेबाजी में प्रतिनिधित्व करेगा.