मोदी का जीसीए अध्यक्ष पद से इस्तीफा

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. जीसीए के अधकारियों ने आज यहां यह जानकारी दी.जीसीए सचिव राजेश पटेल ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल हमें अपना इस्तीफा भेजा जिसमें कहा गया है कि वह जीसीए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं.’’ मोदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2014 8:50 PM

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. जीसीए के अधकारियों ने आज यहां यह जानकारी दी.जीसीए सचिव राजेश पटेल ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल हमें अपना इस्तीफा भेजा जिसमें कहा गया है कि वह जीसीए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं.’’

मोदी ने 15 सितंबर 2009 को कांग्रेस नेता नरहरी अमीन को पछाडकर जीसीए का अध्यक्ष पद हासिल किया था. इसी साल गुजरात के पूर्व गृह राज्य मंत्री अमित शाह को जीसीए उपाध्यक्ष चुना गया था.मोदी के इस्तीफे के बाद जीसीए के अपने नये अध्यक्ष की घोषणा 13 जून को करने की उम्मीद है.

पटेल ने कहा, ‘‘हम 13 जून को बैठक करके अपने नये अध्यक्ष का चुनाव करेंगे.’’ प्रधानमंत्री बनने के बाद यह मोदी का चौथा इस्तीफा है. इससे पहले वह गुजरात के मुख्य मंत्री, मणिनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक और हाल में वडोदरा लोक सभा सीट से इस्तीफा दे चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version