15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव में जीत पर क्रिकेट जगत ने इमरान खान को कहा, ‘बधाई हो कप्तान”

कराची : महान क्रिकेटर इमरान खान के पूर्व साथी और विरोधी टीमों के खिलाड़ियों ने इस विश्व कप विजेता खिलाड़ी को बधाई दी जिनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) ने देश के चुनावों में सबसे ज्यादा सीट हासिल की हैं. पीटीआई एक अन्य पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग – नवाज (पीएमएल – एन) पर बढ़त […]


कराची :
महान क्रिकेटर इमरान खान के पूर्व साथी और विरोधी टीमों के खिलाड़ियों ने इस विश्व कप विजेता खिलाड़ी को बधाई दी जिनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) ने देश के चुनावों में सबसे ज्यादा सीट हासिल की हैं. पीटीआई एक अन्य पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग – नवाज (पीएमएल – एन) पर बढ़त बनाये हैं लेकिन वह पूर्ण बहुमत से पीछे है जिससे इमरान के गठबंधन सरकार बनाने की संभावना है.

पूर्व गेंदबाज और पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने ट्वीट किया , ‘ देश के नये प्रधानमंत्री को बधाई. मुझे उन्हें अब भी कप्तान कहना पड़ेगा.’ वह इमरान की अगुवाई वाली पाकिस्तान की 1992 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे. उन्होंने चुनाव से पहले उनका समर्थन किया था. उन्होंने लिखा , ‘ आपके नेतृत्व में हम 1992 में विश्व चैम्पियन बने थे. आपकी अगुवाई में हम फिर से एक लोकतांत्रिक देश बन सकते हैं.’ एक अन्य पूर्व साथी वकार यूनिस ने भी इमरान की तारीफों के पुल बांधे जिन्होंने टीवी पर देखकर उनकी प्रतिभा पहचानी थी.

उन्होंने ट्वीट किया , ‘ महान नेता ने एक विशेष भाषण दिया जो बहुत सरल , ईमानदारी भरा और व्यावहारिक था. ऐसे मेंटर का छात्र होकर गर्व महसूस होता है. बधाई हो कप्तान.’ वहीं आलराउंडर शाहिद अफरीदी और तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भी इमरान को बधाई दी जिन्हें देश में खुद का दर्जा हासिल है और उन्हें प्यार से ‘ कप्तान ‘ भी बुलाया जाता है. हाल में संन्यास लेने वाले अफरीदी ने ट्वीट कर कहा , ‘ पीटीआई और इमरान को इस ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई हो. 22 साल के संघर्ष का फल मिला. पाकिस्तानी लोगों को आपसे बहुत उम्मीदें हैं कि आप अगुवाई करो.

मैं सभी विरोधी पार्टियों और मीडिया से इस नतीजे को स्वीकार करने की गुजारिश करूंगा.’ आमिर ने कहा , ‘ बधाई हो , मैं उम्मीद करता हूं कि आप पाकिस्तान के लिए अच्छा काम करोगे. इंशाअल्लाह. ‘ बायें हाथ के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने कहा , ‘ उनका भाषण काफी प्रेरणादायी था , जिसमें एक नेता की ईमानदारी और निष्ठा दिखती है जिन्हें पाकिस्तान की दिक्कतों का अहसास है. इस अहसास को दर्शाया नहीं जा सकता. मैं आपकी सफलता की कामना करता हूं.’ आलराउंडर मोहम्मद हफीज ने ट्वीट किया , ‘ माशा अल्लाह इमरान , आपने दोबारा कर दिखाया.

भ्रष्टाचार के खिलाफ लंबा संघर्ष.’ भारत के कुछ क्रिकेटरों ने भी उन्हें बधाई दी जिसमें अनुभवी आफ स्पिनर हरभजन सिंह शामिल हैं. हरभजन ने ट्वीट किया , ‘ इमरान खान को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने के लिए बधाई. मैं उम्मीद करता हूं कि आप शांति और खुशियां लेकर आओगे और उज्जवल भविष्य के लिए काम करोगे. आपको भविष्य के लिए शुभकामनाएं.’ वहीं पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने भी उनकी तारीफ की. उन्होंने कहा , ‘ इमरान ने हमेशा नये मानदंड तय किये और वहां तक पहुंचने की कोशिश की. मेरे नायक इमरान खान को बधाई और शुभकामनाएं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें