19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 18 रन से रौंदा, 9 साल बाद एशिया के बाहर जीती शृंखला

बासेटेरे (सेंट कीट्स एवं नेविस) : सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल के शतक से बड़ा स्कोर खड़ा करने वाले बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के आखिरी ओवरों के अच्छे प्रयासों के बावजूद तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 18 रन से जीत दर्ज करके शृंखला 2-1 से अपने नाम की. तमीम (103) के शृंखला के दूसरे […]

बासेटेरे (सेंट कीट्स एवं नेविस) : सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल के शतक से बड़ा स्कोर खड़ा करने वाले बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के आखिरी ओवरों के अच्छे प्रयासों के बावजूद तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 18 रन से जीत दर्ज करके शृंखला 2-1 से अपने नाम की.

तमीम (103) के शृंखला के दूसरे शतक और महमुदुल्लाह (नाबाद 67) के तेजतर्रार अर्धशतक की मदद से बांग्लादेश ने छह विकेट पर 301 रन बनाये. वेस्टइंडीज इसके जवाब में रोवमैन पावेल के 41 गेंदों पर नाबाद 74 रन के बावजूद छह विकेट पर 283 रन ही बना पाया. क्रिस गेल (73) और शाई होप (64) ने भी अर्धशतक जमाये.

बांग्लादेश ने इस तरह से पिछले नौ वर्षों में एशिया के बाहर पहली बार कोई शृंखला जीती. उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में अपना सर्वोच्च स्कोर भी बनाया. मशरेफी मुर्तजा ने टास जीतकर फिर से पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. तमीम ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलायी तथा 124 गेंदों की अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाये.

इसे भी पढ़ें…

पीएम मोदी ने मन की बात में हिमा दास, एकता भयान, योगेश कठुनिया, सुंदर सिंह को शुभकामनाएं दी

उन्होंने तीन मैचों में 143.5 की औसत से 287 रन बनाये. उन्हें मैन ऑफ द मैच और मैन आफ द सीरीज चुना गया. तमीम और महमुदुल्लाह के अलावा शाकिब अल हसन ने 37 और कप्तान मुर्तजा ने 36 रन का योगदान दिया.

वेस्टइंडीज की तरफ से एश्ले नुर्स और कप्तान जैसन होल्डर ने दो . दो विकेट लिये. इन दोनों टीमों के बीच अब तीन टी20 मैचों की शृंखला होगी जिसका पहला मैच मंगलवार को सेंट कीट्स में खेला जाएगा.

इसे भी पढ़ें…

विराट कोहली का जज्बा इंग्लैंड के लिये खतरनाक : ग्राहम गूच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें