13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिस गेल की वेस्‍टइंडीज टी-20 टीम से छुट्टी

बासेटेरे : विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल और रेयाद एमरिट को बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाली तीन ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की शृंखला के लिये वेस्टइंडीज की टीम में नहीं चुना गया है. इस शृंखला का पहला मैच एक बासेटेरे में होगा जबकि इसके बाद टीम बाकी मैच खेलने के लिये फ्लोरिडा के […]

बासेटेरे : विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल और रेयाद एमरिट को बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाली तीन ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की शृंखला के लिये वेस्टइंडीज की टीम में नहीं चुना गया है.

इस शृंखला का पहला मैच एक बासेटेरे में होगा जबकि इसके बाद टीम बाकी मैच खेलने के लिये फ्लोरिडा के लॉडरहिल जाएगी. गेल की जगह चैडविक वाल्टन को टीम में रखा गया है. ऑलराउंडर एमरिट की जगह बायें हाथ के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल को कार्लोस ब्रेथवेट की अगुवाई वाली 13 सदस्यीय टीम में लिया गया है.

इसे भी पढ़ें…

आंख मूंदकर ठोक सकता हूं शतक : क्रिस गेल

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की विज्ञप्ति के अनुसार गेल को विश्राम दिया गया है. बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने हाल में बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे मैचों की शृंखला में 142 रन बनाये थे.

वेस्टइंडीज की टीम इस प्रकार है : कार्लोस ब्रेथवेट (कप्तान), सैमुअल बद्री, शेल्डन कॉटरेल, आंद्रे फ्लेचर, इविन लुईस, एशले नर्स, कीमो पॉल, रोवमन पॉवेल, दिनेश रामदीन, आंद्रे रसेल, मर्लन सैमुअल्स, चाडविक वाल्टन, केसर विलियम्स.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें