धौनी ने कहा,हम लक्ष्य को हासिल कर सकते थे

मुंबई:चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर में किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों 24 रन की शिकस्त के बाद कहा कि सुरेश रैना ने उन्हें जिस तरह की शुरुआत दिलाई थी उसे देखते हुए उनकी टीम इस लक्ष्य को हासिल कर सकती थी. रैना ने सिर्फ 25 गेंद में 12 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2014 12:20 PM

मुंबई:चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर में किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों 24 रन की शिकस्त के बाद कहा कि सुरेश रैना ने उन्हें जिस तरह की शुरुआत दिलाई थी उसे देखते हुए उनकी टीम इस लक्ष्य को हासिल कर सकती थी.

रैना ने सिर्फ 25 गेंद में 12 चौकों और छह छक्कों की मदद से 87 रन की पारी खेली जिससे टीम सिर्फ छह ओवर में 100 रन बनाने में सफल रही थी. रैना हालांकि रन आउट हो गए जिसके बाद टीम कभी लक्ष्य के करीब पहुंचने की स्थिति में नहीं दिखी और पंजाब के 227 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम सात विकेट पर 202 रन ही बना सकी. धौनी ने मैच के बाद कहा, ‘‘सुरेश रैना ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे हम इस लक्ष्य को हासिल कर सकते थे लेकिन ऐसा करने में सफल नहीं हो पाए. हमने बीच में ओवरों में काफी विकेट गंवा दिए.’’

धौनी ने कहा कि उन्होंने वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो को रिटेन किया था लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत में ही उन्हें गंवाने का नुकसान उठाना पडा. चेन्नई के कप्तान ने कहा, ‘‘हमने अपना एक रिटेन किया हुआ खिलाडी टूर्नामेंट की शुरुआत में ही गंवा दिया लेकिन इसके बावजूद हम प्ले आफ में जगह बनाने में सफल रहे. हमने टूर्नामेंट में काफी अच्छा खेल दिखाया.’’

धौनी अपने गेंदबाजों से निराश दिखे और उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, ‘‘मुझे अपने गेंदबाजों पर भरोसा था कि वे उन्हें 200 रन से अधिक बनाने देंगे.’ गौरतलब है कि चेन्नई को मौजूदा टूर्नामेंट में तीनों बार पंजाब के हाथों शिकस्त का सामना करना पडा जबकि इस दौरान विरोधी टीम तीनों बार 200 से अधिक रन बनाने में सफल रही.दूसरी तरफ किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान जार्ज बैली ने जीत का श्रेय वीरेंद्र सहवाग को दिया जिन्होंने 58 गेंद में 122 रन की पारी खेली. बैली ने कहा, ‘‘वीरु ने शानदार पारी खेली. उसने मंच तैयार किया और अंत में डेविड मिलर ने भी उम्दा योगदान दिया. सुरेश रैना की पारी लगभग हावी हो गई थी. हमने आज दो असाधारण पारियां देखी.’’

Next Article

Exit mobile version