Loading election data...

सिर्फ टीम इंडिया में ही इंग्लैंड को उसकी सरजमीं पर हराने का दम : जडेजा

बर्मिंघम : हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही पांच मैचों की क्रिकेट टेस्ट शृंखला से पहले कहा कि भारतीय टीम ही इंग्लैंड को उसकी सरजमीं पर हरा सकती है. आत्मविश्वास से भरे जडेजा ने कहा, भारतीय क्रिकेट में अच्छी बात यह है कि हमारे पास कई विकल्प हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2018 8:57 PM

बर्मिंघम : हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही पांच मैचों की क्रिकेट टेस्ट शृंखला से पहले कहा कि भारतीय टीम ही इंग्लैंड को उसकी सरजमीं पर हरा सकती है.

आत्मविश्वास से भरे जडेजा ने कहा, भारतीय क्रिकेट में अच्छी बात यह है कि हमारे पास कई विकल्प हैं. ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय टीमों में किसी खिलाड़ी के संन्यास के बाद इतने विकल्प नहीं होते हैं. हमारे पास अभी सब कुछ हैं. हम इस शृंखला को लेकर सकारात्मक है और हम वास्तव में ऐसा महसूस करते हैं कि ये टीम इंग्लैंड को उनकी सरजमीं पर हरा सकती है.

भारतीय टीम मैच में दो स्पिनरों के साथ उतर सकती हैं जिससे टीम में जगह बनाने के लिए जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव के बीच मुकाबला रहेगी. जडेजा से जब बायें हाथ के दो स्पिनरों के साथ उतरने की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, कुछ भी हो सकता है कुलदीप काफी अच्छा खेल रहा है.

भारतीय टीम 2014 में पिछले दौरे पर पांच मैचों की शृंखला 1-3 से हार गयी थी लेकिन जडेजा को लगता है कि टीम अब काफी परिपक्व हैं. उन्होंने कहा, हां, अब हमारे पास ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी है. ज्यादातर खिलाड़ियों को कम से कम 25-30 टेस्ट मैचों का अनुभव है. टेस्ट क्रिकेट में अनुभव काफी मायने रखता है. इंग्लैंड की टीम में अच्छे तेज गेंदबाज है जो घरेलू हालात का फायदा उठा सकते हैं.

जडेजा ने कहा, हमारी टीम में भी कुछ अच्छे गेंदबाज हैं. 2014 के दौरे पर हमारे पास अनुभव की कमी थी. हमें यह नहीं पता था कि पिच कैसी होगी और मौसम से कैसे निपटना है.

अब हम हालात से वाकिफ है और टेस्ट क्रिकेट का अनुभव भी हैं. मुझे लगता है कि हम उन पर हावी रहेंगे. पिछले दौरे पर जेम्स एंडरसन से हुई तकरार के बारे में पूछे जाने पर जडेजा ने कहा, अब वह मेरा दोस्त है.

Next Article

Exit mobile version