VIDEO : धौनी ने साइकल पर किया यह स्टंट, आप भी देखें लेकिन स्टंट करें नहीं…
नयी दिल्ली : इंग्लैंड में सीमित ओवर क्रिकेट खेलने के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कैप्टन कूल के नाम से पहचाने जाने वाले महेंद्र सिंह धौनी इन दिनों घर पर छुट्टियां मनाने में बिजी हैं. सोशल मीडिया पर कभी-कभी नजर आने वाले धौनी ने मंगलवार को अपना एक स्टंड वीडियो शेयर किया. वीडियो […]
नयी दिल्ली : इंग्लैंड में सीमित ओवर क्रिकेट खेलने के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कैप्टन कूल के नाम से पहचाने जाने वाले महेंद्र सिंह धौनी इन दिनों घर पर छुट्टियां मनाने में बिजी हैं. सोशल मीडिया पर कभी-कभी नजर आने वाले धौनी ने मंगलवार को अपना एक स्टंड वीडियो शेयर किया. वीडियो में धौनी छोटी साइकल पर स्टंट करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने फैन्स को सलाह भी दी है कि उन्होंने इस वीडियो को सिर्फ फन के लिए किया है और अगर उनके फैन्स भी इसे दोहराना चाहते हैं, तो इसे सिर्फ घर पर ही ट्राई करें, बाहर नहीं…
वीडियो के शेयर करने के कुछ घंटों बाद तक ही इसे लाखों लोगों ने देखा. यहां चर्चा कर दें कि इस स्टंट के दौरान धौनी एक लॉन में चाइल्ड साइकल पर बैठे हैं और एक लोहे के फ्रेम को उन्होंने साइकल के कैरियर से जोड़ रखा है. हल्की बारिश में अपने कानों पर हेडफोन लगाए माही सनग्लास पहनते हैं. इसके बाद एक रॉड को अपने मुंह में दबाते हैं और वह साइकल को धक्का देते हैं और फिर कुछ मीटर तक आगे बढ़ते हैं. इस बीच जब उनका हेडफोन उनकी आंखों के सामने आ जाता है, तो माही अपना स्टंट रोक देते हैं.
पूरा वीडियो कैमरे के स्लोमो यानी स्लो मोशन में शूट किया गया है. आप भी देखें वीडियो…