16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लय में लौटे इशांत शर्मा, शानदार प्रदर्शन का श्रेय काउंटी को दिया

बर्मिंघम : भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ शुरूआती टेस्ट मैच में छह विकेट चटकाकर अच्छा प्रदर्शन करने का श्रेय ससेक्स की ओर से काउंटी क्रिकेट में खेलने को दिया. इशांत ने साल के शुरू में काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन टू में ससेक्स के लिए चार मैच खेले थे. उन्होंने 15 विकेट चटकाने […]

बर्मिंघम : भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ शुरूआती टेस्ट मैच में छह विकेट चटकाकर अच्छा प्रदर्शन करने का श्रेय ससेक्स की ओर से काउंटी क्रिकेट में खेलने को दिया. इशांत ने साल के शुरू में काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन टू में ससेक्स के लिए चार मैच खेले थे. उन्होंने 15 विकेट चटकाने के अलावा एक अर्धशतक जमाकर शानदार प्रदर्शन किया.

इशांत ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘काउंटी क्रिकेट में खेलने से मुझे काफी मदद मिली. मैं आईपीएल में नहीं शामिल किये जाने से थोड़ा निराश था लेकिन मुझे लगता है कि जो भी होता है अच्छे के लिए होता है. मैं ससेक्स के लिए खेला था और ड्यूक गेंद से गेंदबाजी करना अच्छा था.’ उन्होंने कहा, ‘अच्छी चीज यह थी कि मैंने कई ओवर गेंदबाजी की थी. मैंने ससेक्स के लिए चार मैच खेले और कुछ वनडे मैच भी. लेकिन मैंने इसमें करीब 250 ओवर गेंदबाजी की. ‘ इशांत ने कहा, ‘अपने देश का प्रतिनिधित्व करने में अच्छा महसूस होता है और विदेश दौरे पर एक पारी में विशेषकर दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाना शानदार है. ‘

गेंदबाजी की रणनीति के बारे में पूछने पर इशांत ने कहा, ‘पहली पारी में हम बायें हाथ के बल्लेबाजों से गेंद को दूर रखना चाहते थे. मेंने ओवर स्टंप से शुरूआत की. जब मैंने गेंदबाजी कोच की सलाह पर गेंद को स्विंग करना शुरू किया तो बायें हाथ के बल्लेबाजों के लिए यह काफी मुश्किल हो गया. ‘

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें