नयी दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग क्रिकेट से संन्यास के बाद सोशल मीडिया पर धमाका कर रहे हैं. उनके अलग अंदाज के कारण लोग लगातार उनसे सोशल मीडिया पर जुड़ रहे हैं और उनके कमेंट्स और शब्दों की बाजीगरी का आनंद उठा रहे हैं.
इस समय भी वीरु अपनी एक तसवीर को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल उन्होंने सोशल मीडिया में अपनी एक तसवीर शेयर की है. जिसमें वो बाबा के वेश में नजर आ रहे हैं. उन्होंने हाथों व गले में रुद्राक्ष की माला धारण किया है और शरीर पर ‘ऊं नम: शिवाय’ प्रिंट के वस्त्र धारण किये हुये हैं.
Guru karna jaan kar, Paani peena chaan kar .
Jai Bhole ! Jai Shri Ram ! Jai Bajrangbali ! pic.twitter.com/9utbMVP08z— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 3, 2018
वीरु ने अपनी तसवीर के साथ ट्वीट भी किया है. उन्होंने लिखा, गुरु करना जानकर, पानी पीना छानकर…जय भोले, जय श्रीराम, जय बजरंगबली. वहीं वीरु ने इंस्टाग्राम में अपनी तसवीर शेयर करते हुए लिखा, अर्जी हमारी-मर्जी आपकी ! मेरा आशीर्वाद सदा है टीम इंडिया के साथ #जय भोले.
* फैन्स बोले, वीरु बाबा की जय
वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट पर लाइक और कमेंट्स का भरमार हो गया है. लोग वीरु के नये रूप और अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं. एक फैन्स ने बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप की तसवीर पोस्ट कर लिखा, ‘आपको टक्कर देने के लिए एक और महान तपस्वी’. तेज प्रताप तसवीर में शिव समाधी में बैठे हैं.कुछ लोग तो वीरु की तसवीर को अक्षय कुमार की फिल्म भूलभुलैया के साथ तुलना कर रहे हैं. वीरु के प्रशंसकों ने सलाह दी है कि आपको ‘भूलभुलैया पार्ट-2’ फिल्म कर लेनी चाहिए. आपको बता दें कि 2007 में रिलीज हुई भूलभुलैया एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है. इसमें अक्षय कुमार ने एक मनोवैज्ञानिक का किरदार निभाया था.