7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संगकारा का शतक, श्रीलंका ने इंग्लैंड को हराकर श्रृंखला बराबर की

लंदन : कुमार संगकारा के लार्ड्स पर पहले शतक की मदद से श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में सात रन की रोमांचक जीत दर्ज कर श्रृंखला 2-2 से बराबर की. श्रीलंकाई टीम कुछ दिन पहले ही ओल्ड ट्रैफर्ड में तीसरे वनडे में 67 रन पर सिमट गयी थी और उसे […]

लंदन : कुमार संगकारा के लार्ड्स पर पहले शतक की मदद से श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में सात रन की रोमांचक जीत दर्ज कर श्रृंखला 2-2 से बराबर की.

श्रीलंकाई टीम कुछ दिन पहले ही ओल्ड ट्रैफर्ड में तीसरे वनडे में 67 रन पर सिमट गयी थी और उसे 10 विकेट की करारी शिकस्त झेलनी पडी थी. लेकिन कल उसने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद नौ विकेट पर 300 रन बनाये. संगकारा ने लार्ड्स पर किसी भी प्रारुप में अपना पहला शतक लगाया. उन्होंने 104 गेंद में 14 चौके की मदद से अपना 19वां वनडे शतक जडा.

संगकारा ने तिलकरत्ने दिलशान (71) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिये 172 रन की भागीदारी निभायी. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम मैन ऑफ द मैच जोस बटलर (121 रन, 74 गेंद में 11 चौके और चार छक्के) के शतक के बावजूद आठ विकेट पर 293 रन पर सिमट गयी.

लसिथ मलिंगा ने 52 रन देकर तीन विकेट हासिल किये, जिसमें कप्तान एलिस्टर कुक और इयान बेल का विकेट भी शामिल था. अजंता मेंडिस ने दो विकेट प्राप्त किये. इंग्लैंड की टीम ने जब 111 रन पर पांच विकेट गंवा दिये थे, तब बटलर क्रीज पर उतरे. उन्होंने वनडे में अपने पहले शतक और लार्ड्स में सबसे तेजी से बनाये गये सैकडे से टीम को मैच में वापसी करायी लेकिन फिर भी टीम जीत दर्ज नहीं कर सकी.

रवि बोपारा (51) के साथ मिलकर उन्होंने छठे विकेट के लिये 133 रन की शानदार भागीदारी की. इंग्लैंड को आखिरी दो ओवर में 20 रन बनाने थे और अंतिम ओवर में 12 रन जुटाने थे. मलिंगा ने अंतिम ओवर डाला, जिसमें बटलर ने पहली गेंद पर एक रन बनाया लेकिन अगली गेंद पर क्रिस जोर्डन लांग आन पर खडे दिलशान को कैच देकर पवेलियन लौटे.

बटलर ने फिर तीसरी गेंद पर दो रन बनाये लेकिन अगली गेंद पर वह रन आउट हो गये. इससे अंतिम दो गेंद पर नौ रन की जरुरत थी. जेम्स ट्रेडवेल पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं बना सके और अगली गेंद पर उन्होंने एक रन बनाया. इस तरह श्रीलंका ने सात रन से जीत दर्ज कर पांच मैचों की श्रृंखला 2-2 से बराबर की. पांचवां और अंतिम वनडे तीन जून को बर्मिंघम में खेला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें