वेस्टइंडीज को 19 रन से हराकर बांग्लादेश ने शृंखला जीती

लाडेरहिल : बांग्लादेश ने वर्षाबाधित तीसरे और आखिरी टी20 मैच में वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर 19 रन से हराकर तीन मैचों की शृंखला जीत ली. आंद्रे रसेल ने 21 गेंद में छह छक्कों और एक चौके की मदद से 47 रन बनाये लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. इससे पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2018 3:14 PM

लाडेरहिल : बांग्लादेश ने वर्षाबाधित तीसरे और आखिरी टी20 मैच में वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर 19 रन से हराकर तीन मैचों की शृंखला जीत ली.

आंद्रे रसेल ने 21 गेंद में छह छक्कों और एक चौके की मदद से 47 रन बनाये लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. इससे पहले बांग्लादेश ने पांच विकेट पर 184 रन बनाये थे. रसेल 18वें ओवर में मुस्ताफिजूर रहमान की गेंद पर आउट हुए जिसके बाद कैरेबियाई टीम की हार तय हो गई.

रसेल के आउट होने के समय स्कोर 17.1 ओवर में सात विकेट पर 135 रन था. इस दौरे पर दोनेां टेस्ट में हारी बांग्लदेशी टीम ने वनडे शृंखला भी 2-1 से जीती थी. कप्तान शाकिब अल हसन के टास जीतकर बल्लेबाजी चुनने के बाद बांग्लादेश के लिये लिटन दास ने 32 गेंद में छह चौकों और तीन छक्कों के साथ 61 रन बनाये.

मैन ऑफ द मैच चुने गए दास ने तामिम इकबाल के साथ सलामी साझेदारी में सिर्फ 28 गेंद में 61 रन जोड़े. कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट ने आकर बांग्लादेशी रनगति पर अंकुश लगाया जब तामिम 21 के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे. इसके बाद कीमो पाल ने सौम्या सरकार को आउटकिया.

ब्रेथवेट ने मुशफिकर रहीम और केसरिक विलियम्स ने दास को पवेलियन भेजा. महमूदुल्लाह ने नाबाद 32 रन बनाकर आरिफुल हक के साथ छठे विकेट के लिये 38 रन की नाबाद साझेदारी करके टीम को अच्छा स्कोर दिया.

Next Article

Exit mobile version