भारत ए ने दक्षिण अफ्रीका ए को पारी के अंतर से हराया

बेंगलुरू : रूडी सेकेंड और शॉन वान बर्ग की जुझारू पूर्ण पारियों के बावजूद भारत ‘ए’ ने यहां पहले चार दिवसीय अनधिकृत टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ को पारी और 30 रन से हराकर दो मैचों की शृंखला में शुरुआती बढ़त हासिल की. पहली पारी में 338 रन से पिछड़ने और फिर मोहम्मद सिराज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2018 8:07 PM

बेंगलुरू : रूडी सेकेंड और शॉन वान बर्ग की जुझारू पूर्ण पारियों के बावजूद भारत ‘ए’ ने यहां पहले चार दिवसीय अनधिकृत टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ को पारी और 30 रन से हराकर दो मैचों की शृंखला में शुरुआती बढ़त हासिल की.

पहली पारी में 338 रन से पिछड़ने और फिर मोहम्मद सिराज (73 रन देकर पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी से शीर्ष क्रम लड़खड़ाने के कारण दक्षिण अफ्रीकी टीम पर बड़े अंतर से हार का खतरा मंडरा रहा था लेकिन आज खेल के चौथे दिन उसके बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी भरी बल्लेबाजी की लेकिन उसकी मैच ड्रॉ कराने की कोशिशें आखिर में नाकाम रही और पूरी टीम दिन के आखिरी सत्र में 308 रन पर आउट हो गयी. दक्षिण अफ्रीका ए ने दूसरी पारी सुबह चार विकेट पर 99 रन से आगे शुरू की.

इसके बाद कल के अविजित बल्लेबाज जुबैर हमजा (63), सेकेंड (94) और वॉन बर्ग (50) ने अर्धशतक जमाये. हमजा दिन के नौवें ओवर में आउट हो गये थे लेकिन इसके बाद सेकेंड और वॉन बर्ग ने अगले 50 ओवर तक कोई झटका नहीं लगने दिया जिससे मैच के ड्रॉ होने की संभावना बन गयी.

रजनीश गुरबाणी (45 रन देकर दो) ने 99वें ओवर में वॉन बर्ग की एकाग्रता भंग करके सेकेंड के साथ उनकी पांचवें विकेट के लिये 119 रन की साझेदारी तोड़ी. निचले क्रम के बल्लेबाजों में से डेन पीट (37 गेंदों पर आठ) और मालुसी सिबोतो (50 गेंदों पर नाबाद सात) ने भी क्रीज पर पर्याप्त समय बिताया. इस युजवेंद्र चहल ने सेकेंड को पगबाधा आउट करके उन्हें शतक पूरा करने से रोका.

सेकेंड ने 214 गेंदें खेली और 15 चौके लगाये. अक्षर पटेल ने ब्यूरॉन हेंड्रिक्स (दस) के संघर्ष पर विराम लगाया जबकि सिराज ने दिन के अंतिम क्षणों में डुआने ओलिवर को विकेट के पीछे कैच कराकर अपना पांचवां विकेट लेने के साथ ही भारत को जीत दिलायी. दूसरा मैच दस अगस्त से खेला जाएगा.

Next Article

Exit mobile version