गूगल ने पूर्व टेस्ट क्रिकेटर दिलीप सरदेसाई के जन्मदिन पर बनाया डूडल

नयी दिल्ली: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड में भारत की पहली जीत के सूत्रधारों में शुमार रहे पूर्व टेस्ट क्रिकेटर दिलीप सरदेसाई के 78वें जन्मदिन पर सर्च इंजिन गूगल ने आज डूडल बनाकर उन्हें याद किया. आठ अगस्त 1940 को जन्मे सरदेसाई अपने जमाने में स्पिन को खेलने में महारत रखने वाले बल्लेबाजों में से थे. भारतीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2018 1:44 PM


नयी दिल्ली:
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड में भारत की पहली जीत के सूत्रधारों में शुमार रहे पूर्व टेस्ट क्रिकेटर दिलीप सरदेसाई के 78वें जन्मदिन पर सर्च इंजिन गूगल ने आज डूडल बनाकर उन्हें याद किया. आठ अगस्त 1940 को जन्मे सरदेसाई अपने जमाने में स्पिन को खेलने में महारत रखने वाले बल्लेबाजों में से थे. भारतीय टीम के लिये खेलने वाले वह गोवा के इकलौते खिलाड़ी थे और अपने दस बरस के कैरियर में मुंबई रणजी टीम और भारत के लिए खेलते हुए उन्होंने 10000 से अधिक रन बनाये.

इंग्लैंड के खिलाफ 1961 में भारतीय टीम में पदार्पण करने वाले सरदेसाई ने ओवल पर 1971 में मिली जीत में 54 और 40 रन की पारियां खेली थी. भारत ने इंग्लिश सरजमीं पर पहली बार श्रृंखला जीती थी . वेस्टइंडीज के 1970 – 71 के दौरे पर सरदेसाई ने पहले टेस्ट में 212 रन बनाये. पोर्ट आफ स्पेन में दूसरे टेस्ट में उन्होंने 112 रन की मैच जिताने वाली पारी खेली जो कैरेबियाई सरजमीं पर भारत की पहली जीत थी. चौथे टेस्ट में उन्होंने 150 रन बनाये थे. सरदेसाई का दो जुलाई 2007 को देहांत हो गया था.

Next Article

Exit mobile version