आइपीएल कप्तानों में गंभीर सर्वश्रेष्ठ: अकरम

बेंगलूर : कोलकाता नाइट राइडर्स के दूसरे इंडियन प्रीमियर लीग खिताब का श्रेय गौतम गंभीर की नेतृत्व क्षमता को देते हुए टीम के गेंदबाजी कोच वसीम अकरम ने कहा कि वह इस सत्र में सभी आइपीएल कप्तानों के बीच सर्वश्रेष्ठ रहे. अकरम ने आइपीएल की आधिकारिक वेबसाइट से कहा, जब कप्तान अच्छा प्रदर्शन करता है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2014 1:47 PM

बेंगलूर : कोलकाता नाइट राइडर्स के दूसरे इंडियन प्रीमियर लीग खिताब का श्रेय गौतम गंभीर की नेतृत्व क्षमता को देते हुए टीम के गेंदबाजी कोच वसीम अकरम ने कहा कि वह इस सत्र में सभी आइपीएल कप्तानों के बीच सर्वश्रेष्ठ रहे.

अकरम ने आइपीएल की आधिकारिक वेबसाइट से कहा, जब कप्तान अच्छा प्रदर्शन करता है तो यह टीम के लिए काफी मायने रखता है. इससे सुरक्षा और आत्मविश्वास बढ़ता है. उन्होंने अपने खिलाडियों की अगुआई काफी अच्छी तरह से की. मुझे लगता है कि वह इस आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ कप्तान था.

किंग्स इलेवन पंजाब ने रिद्धिमान साहा की नाबाद 115 रन की पारी की मदद से 20 ओवर में चार विकेट पर 199 रन का स्कोर खड़ा किया लेकिन गंभीर कभी हताश नहीं हुए और उन्होंने गेंदबाजों का पूरा समर्थन किया.

अकरम ने कहा, किंग्स इलेवन की पारी के 11वें से 15वें ओवर के बीच अधिक कप्तानों की तरह खाली गेंद करने की सोचने की जगह उन्होंने अपने गेंदबाजों को विकेट चटकाने के लिए प्रेरित किया. यह आक्रामक मानसिकता और अपने खिलाडियों पर विश्वास उन्हें टूर्नामेंट का सर्नश्रेष्ठ कप्तान बनाता है.

Next Article

Exit mobile version