Loading election data...

नासिर हुसैन ने भारतीय टीम का उड़ाया मजाक, इंग्‍लैंड को बताया मर्द, ”कोहली सेना” को बच्‍चा

लंदन : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने दूसरे टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम में जुझारूपन के अभाव की आलोचना करते हुए कहा कि अब यह ‘मर्दों और बच्चों ‘ के बीच का मुकाबला हो गया है. भारत को वर्षाबाधित चौथे टेस्ट में एक पारी और 159 रन से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2018 6:48 PM

लंदन : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने दूसरे टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम में जुझारूपन के अभाव की आलोचना करते हुए कहा कि अब यह ‘मर्दों और बच्चों ‘ के बीच का मुकाबला हो गया है.

भारत को वर्षाबाधित चौथे टेस्ट में एक पारी और 159 रन से पराजय झेलनी पड़ी थी. पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने उसे 31 रन से हराया था. हुसैन ने कहा , इंग्लैंड इन हालात में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है लेकिन नजरें भारत पर होगी. उसकी गाड़ी पटरी से पूरी तरह उतर चुकी है.

उन्होंने कहा , भारत दुनिया की नंबर एक टीम है और यह शृंखला रोमांचक रहनी चाहिये थी. इस समय तो यह मर्दों और बच्चों का मुकाबला बन गया है. भारत का ग्राफ गलत दिशा में जा रहा है. भारतीय टीम पिछली तीन पारियों में 162, 107 और 130 रन पर आउट हो गई.

हुसैन ने कहा , एजबस्टन टेस्ट में वे काफी समय दौड़ में थे लेकिन कोहली की कमर की चोट चिंता का सबब है. अश्विन की ऊंगली में भी चोट है. भारत के बाकी बल्लेबाज नाकाम रहे हैं और बीच में कोई अभ्यास मैच भी नहीं है. उन्होंने कहा , उन्हें कड़ा आत्ममंथन करना होगा. ड्रेसिंग रूम में कुछ अच्छे क्रिकेटर हैं जिन्हें भारत को संकट से निकालना होगा.

Next Article

Exit mobile version