Happy Birthday प्रवीण आमरे : जब पहला शतक जमाने पर सचिन को गिफ्ट किया था एक जोड़ी जूत्ता

मुंबई : टीम इंडिया के पूर्व लेगस्पिनर और दाएं हाथ के बल्‍लेबाज प्रवीण आमरे मंगलवार को अपना 50वां जन्‍मदिन बना रहे हैं. सचिन तेंदुलकर सहित कई क्रिकेटरों और प्रशंसकों ने आमरे को जन्‍मदिन की बधाई दी है. आमरे भले ही टीम इंडिया की ओर से अधिक मैच नहीं खेले हैं, लेकिन जितने भी मैच खेले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2018 5:57 PM

मुंबई : टीम इंडिया के पूर्व लेगस्पिनर और दाएं हाथ के बल्‍लेबाज प्रवीण आमरे मंगलवार को अपना 50वां जन्‍मदिन बना रहे हैं. सचिन तेंदुलकर सहित कई क्रिकेटरों और प्रशंसकों ने आमरे को जन्‍मदिन की बधाई दी है. आमरे भले ही टीम इंडिया की ओर से अधिक मैच नहीं खेले हैं, लेकिन जितने भी मैच खेले उसमें अपनी छाप छोड़ दी.

प्रवीण कल्‍याण आमरे का जन्‍म 14 अगस्‍त 1968 को मुंबई में हुआ था. उन्‍होंने 1991 से 1994 तक टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेला. आमरे ने टीम इंडिया के लिए 11 टेस्‍ट और 37 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें उन्‍होंने टेस्‍ट में एक शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 425 रन बनाये. टेस्‍ट में आमरे तीन बार नॉट आउट भी रहे.

इसके अलावा वनडे में आमरे ने 37 मैचों में मात्र दो अर्धशतक की मदद से 513 रन बनाये. आमरे ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 10 नवंबर 1991 को कोलकाता में कैरियर का पहला वनडे खेला था. अपने पहले ही मैच में उन्‍होंने शानदार अर्धशतक जमाया. उस मैच में आमरे ने 7 चौकों और 1 छक्‍के की मदद से 55 गेंदों में 74 रन बनाया था.

* डेब्‍यू टेस्‍ट में बनाया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

आमरे ने 13 नवंबर 1992 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्‍ट में डेब्‍यू किया. कैरियर का पहला टेस्‍ट उन्‍होंने डरबन में खेला, जिसमें उन्‍होंने शनदार शतक जमाया और वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया. डेब्‍यू टेस्‍ट में शतक जमाने वाले आमरे नौवें खिलाड़ी बने.

* डेब्‍यू टेस्‍ट मैच में रहे थे मैन ऑफ द मैच

आमरे अपने डेब्यू टेस्ट में ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे थे. आमरे के अलावा भारत की ओर से नरेंद्र हिरवानी, आर.पी. सिंह, आर अश्विन, रोहित शर्मा और शिखर धवन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है.

* पहला शतक जमाने पर आमरे ने सचिन को गिफ्ट किया था एक जोड़ी जूत्ता

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने आमरे को जन्‍मदिन की बधाई दी. सचिन ने ट्वीट कर उन्‍हें बधाई दी और पुराने दिनों का याद किया. सचिन ने ट्वीट कर बताया कि जब उन्‍होंने कैरियर का पहला शतक जमाया था तक आमरे ने उन्‍हें एक जोड़ी जूत्ता भेंट किया था.

Next Article

Exit mobile version