वीरेंद्र सहवाग ने अनोखे अंदाज में दिया स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
नयी दिल्ली : देश में आज 72वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर सोशल मीडिया में भी लोग एक-दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अनोखे अंदाज में अपने समर्थकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दिया है. सहवाग ने […]
नयी दिल्ली : देश में आज 72वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर सोशल मीडिया में भी लोग एक-दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं.
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अनोखे अंदाज में अपने समर्थकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दिया है. सहवाग ने एक तसवीर पोस्ट की और बधाई संदेश भी दिया है.
सहवाग ने जो तसवीर पोस्ट की है उसमें गांव के कुछ बच्चे नजर आ रहे हैं. तसवीर में बच्चे कागज के बने तिरंगे को फहरा रहे हैं और स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं.
तसवीर के साथ वीरु ने एक कविता लिखा –
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तां के सम्मान का है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !#IndependenceDayIndia #HappyIndependenceDay pic.twitter.com/oFTAHMsYsX— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 15, 2018
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तां के सम्मान का है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !
उसी तरह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और ट्विटर पर लिखा, जीवन में सब कुछ कठिनाइयों के साथ कमाया जाता है. ठीक हमारी आजादी की तरह. अगर हमारे बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों ने बलिदान नहीं दिया होता तो यह ‘टीम इंडिया’ नहीं होता.
Everything in life is hard-earned. Just like our independence. Among countless other things, there would have been no ‘Team India’ if not for the sacrifice of our brave freedom fighters. Let us not take that freedom for granted. #HappyIndependenceDay 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/RYrveJ9P7y
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 15, 2018
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और लिखा, आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. उन्होंने आगे लिखा, उन सभी के लिए कृतज्ञता जिन्होंने इस दिन को संभव बनाया.
आप सभी को #स्वतंत्रतादिवस की बधाई! Gratitude to all those who made this day possible 🙏🏼 #IndependenceDayIndia pic.twitter.com/G5foLIudy8
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) August 15, 2018
स्वतंत्रता दिवस पर टर्बनेटर हरभजन सिंह ने भी अपने समर्थकों को शुभकामनाएं दी और शहीदों और जवानों को याद किया और उन्हें सलाम किया.
A grand salute to our freedom fighters and martyrs for all their sacrifices. 🙏🏻🙏🏻
May the Indian flag always fly high! 🇮🇳 Jai Hind! pic.twitter.com/V7JDL3o87i— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) August 15, 2018