वीरेंद्र सहवाग ने अनोखे अंदाज में दिया स्‍वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

नयी दिल्‍ली : देश में आज 72वां स्‍वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर सोशल मीडिया में भी लोग एक-दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और विस्‍फोटक बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग अनोखे अंदाज में अपने समर्थकों को स्‍वतंत्रता दिवस की शुभकामना दिया है. सहवाग ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2018 4:31 PM

नयी दिल्‍ली : देश में आज 72वां स्‍वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर सोशल मीडिया में भी लोग एक-दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं.

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और विस्‍फोटक बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग अनोखे अंदाज में अपने समर्थकों को स्‍वतंत्रता दिवस की शुभकामना दिया है. सहवाग ने एक तसवीर पोस्‍ट की और बधाई संदेश भी दिया है.

सहवाग ने जो तसवीर पोस्‍ट की है उसमें गांव के कुछ बच्‍चे नजर आ रहे हैं. तसवीर में बच्‍चे कागज के बने तिरंगे को फहरा रहे हैं और स्‍वतंत्रता दिवस का जश्‍न मनाते नजर आ रहे हैं.

तसवीर के साथ वीरु ने एक कविता लिखा –

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,

कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,

हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,

नशा ये हिन्दुस्तां के सम्मान का है।

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !

उसी तरह मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर ने भी स्‍वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और ट्विटर पर लिखा, जीवन में सब कुछ कठिनाइयों के साथ कमाया जाता है. ठीक हमारी आजादी की तरह. अगर हमारे बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों ने बलिदान नहीं दिया होता तो यह ‘टीम इंडिया’ नहीं होता.

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर मोहम्‍मद कैफ ने भी स्‍वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और लिखा, आप सभी को स्‍वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. उन्‍होंने आगे लिखा, उन सभी के लिए कृतज्ञता जिन्होंने इस दिन को संभव बनाया.

स्‍वतंत्रता दिवस पर टर्बनेटर हरभजन सिंह ने भी अपने समर्थकों को शुभकामनाएं दी और शहीदों और जवानों को याद किया और उन्‍हें सलाम किया.

Next Article

Exit mobile version