श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को टी20 में तीन विकेट से हराया
कोलंबो : स्पिनर लक्षण सनदाकन की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद दिनेश चांदीमल की उम्दा पारी से श्रीलंका ने कम स्कोर वाले एकमात्र टी20 मैच में यहां दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 16.4 ओवर में 98 रन पर सिमट […]
कोलंबो : स्पिनर लक्षण सनदाकन की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद दिनेश चांदीमल की उम्दा पारी से श्रीलंका ने कम स्कोर वाले एकमात्र टी20 मैच में यहां दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हरा दिया.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 16.4 ओवर में 98 रन पर सिमट गई जिसके जवाब में मेजबान टीम ने चार ओवर शेष रहते सात विकेट पर 99 रन बनाकर जीत दर्ज की. यह दक्षिण अफ्रीका का टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर है.
इससे पहले टीम 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ 100 रन पर सिमट गई थी. खेल भावना का उल्लंघन करने के प्रतिबंध से वापसी करने वाले चांदीमल ने नाबाद 36 रन की पारी खेलकर श्रीलंका को जीत दिलायी. इससे पहले बायें हाथ के स्पिनर सनदाकन ने 19 रन देकर तीन विकेट हासिल किये.
साथी स्पिनरों धनंजय डिसिल्वा और अकिला धनंजय ने सनदाकन का अच्छा साथ निभाते हुए दो-दो विकेट चटकाये. दक्षिण अफ्रीका की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकाक ने सर्वाधिक 20 रन बनाये.
श्रीलंका को भी हालांकि कम स्कोर का पीछा करते हुए कागिसो रबादा (24 रन पर दो विकेट), तबरेज शम्सी (26 रन पर दो विकेट) और जूनियर डाला (22 रन पर दो विकेट) ने काफी परेशान किया लेकिन मेजबान टीम चांदीमल की पारी की बदौलत जीत दर्ज करने में सफल रही.
जून में गेंद से छेड़छाड़ के आरोपों के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान पर उतरने से इनकार करने के लिए चांदीमल पर दो टेस्ट और चार वनडे का प्रतिबंध लगाया गया था.