17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंग्रेजों को उन्हीं की धरती पर हरानेवाले पहले भारतीय कप्तान थे वाडेकर

सुनील कुमाररांची : भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को अगस्त 1971 का वह दिन याद होगा, जब पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम ने अंग्रेजों को उनकी धरती पर हराया था. टीम इंडिया ने तीन टेस्ट मैचों की यह सीरीज 1-0 से जीती थी. तब टीम इंडिया के कप्तान थे अजित वाडेकर. 15 अगस्त 2018 को उनका निधन […]

सुनील कुमार
रांची : भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को अगस्त 1971 का वह दिन याद होगा, जब पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम ने अंग्रेजों को उनकी धरती पर हराया था. टीम इंडिया ने तीन टेस्ट मैचों की यह सीरीज 1-0 से जीती थी. तब टीम इंडिया के कप्तान थे अजित वाडेकर. 15 अगस्त 2018 को उनका निधन हो गया. लेकिन जब भी इंग्लैंड दौरे की बात होगी, उनका नाम सबसे उपर आयेगा.

एक अप्रैल 1941 को मुंबई में जन्में अजित वाडेकर की अगुआई वाली टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज को 1-0 से जीत इतिहास रचा था. सीरीज के शुरुआती दो मैच ड्रॉ रहे थे. पहले दौरे पर मिली सफलता के चलते 1974 के इंग्लैंड दौरे के लिए भी टीम की कमान वाडेकर को दी गयी थी. हालांकि दूसरी बार वह टीम को सफलता नहीं दिला पाये.

वाडेकर ने खेली थी कप्तानी पारी

अजित वाडेकर ने 1971 में ओवल में खेले गये तीसरे और आखिरी टेस्ट की दोनों पारियों में कप्तानी पारी खेली. इस मैच में टीम इंडिया चार विकेट से विजयी रहा. वाडेकर ने पहली पारी में 48, तो दूसरी पारी में 45 रन बनाये थे. मैच में इंग्लैंड ने दोनों पारियों में क्रमश: 355 व 101 रन बनाये. जवाब में भारत पहली पारी में 284 रन ही बना पाया, लेकिन दूसरी पारी में छह विकेट पर 174 रन बना कर उसने जीत दर्ज की.

वेस्टइंडीज को भी 1-0 से हराया

1971 में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतना भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बड़ी उपलब्धि थी और यह बड़ी जीत कप्तान अजित वाडेकर के नाम दर्ज हुई, लेकिन इस जीत के अलावा एक और बड़ी जीत इस पूर्व भारतीय कप्तान के नाम दर्ज है. 70 के दशक की सबसे मजबूत टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में अजित वाडेकर की अगुआई में भारत ने जीत दर्ज की थी. 1971 में ही इंग्लैंड दौरे से पहले खेली गयी इस सीरीज में भारत ने 1-0 से जीत हासिल की थी. सीरीज के चार मैच ड्रॉ रहे थे.

टीम मैनेजर और चयन समिति के अध्यक्ष भी रहे

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अजित वाडेकर 1990 के दशक में मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी के दौरान भारतीय टीम के मैनेजर भी रहे थे. वह बाद में चयन समिति के अध्यक्ष भी रहे. वाडेकर को भारत सरकार ने 1967 में अर्जुन अवॉर्ड और 1972 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया था.

1971 में वाडेकर की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड में 1-0 से टेस्ट सीरीज जीती

1971 में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत 1-0 विजयी रहा

37 टेस्ट खेले अजित वाडेकर ने अपने क्रिकेट करियर में

2113 रन बनाये हैं वाडेकर ने टेस्ट करियर में, 143 रहा से उच्चतम स्कोर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें