INDvsENG 3rd TEST Day 1 Stump : कोहली-रहाणे के अर्धशतक से भारत मजबूत स्थिति में

नॉटिंघम :इंग्‍लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्‍ट मैच में टॉस गंवाने के बाद टीम इंडिया ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुये पहले दिन 6 विकेट खोकर 307 रन बना लिया. खेल खत्‍म होने पर क्रीज पर रिषभ पंत 22 रन बनाकर जमे हुए थे. स्‍टंप होने से पहले हार्दिक पांड्या एंडरसन की गेंद पर 18 रन बनाकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2018 3:19 PM

नॉटिंघम :इंग्‍लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्‍ट मैच में टॉस गंवाने के बाद टीम इंडिया ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुये पहले दिन 6 विकेट खोकर 307 रन बना लिया. खेल खत्‍म होने पर क्रीज पर रिषभ पंत 22 रन बनाकर जमे हुए थे.

स्‍टंप होने से पहले हार्दिक पांड्या एंडरसन की गेंद पर 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. खेल के पहले दिन कप्‍तान विराट कोहली ने बेहतरीन पारी खेली और 97 रन बनाये. हालांकि कोहली अपने 23वें टेस्‍ट शतक से महज 3 तीन पीछे रह गये. कोहली को आदिल राशिद ने अपना शिकार बनाया. इससे पहले अजिंक्‍य रहाणे शानदार 81 रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर आउट हुए.

इंग्‍लैंड की ओर से वोक्‍स ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाये, जबकि एंडरसन, स्‍टूअर्ट ब्रॉड और आदिल राशिद को एक-एक विकेट मिले. तीन विकेट गिरने के बाद कप्‍तान विराट कोहली और अजिंक्‍य रहाणे ने भारतीय पारी को संभाला. दोनों ने न केवल रन बनाये, बल्कि टीम को दबाव से बाहर निकाला. कोहली और रहाणे के बीच चौथे विकेट के लिए 159 की साझेदारी बनी.

भारत के दोनों ओपनर शिखर धवन, केएल राहुल और चेतेश्वर पुजारा आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं. धवन 65 गेंद पर 35 रन बनाकर वोक्‍स के शिकार हुए, तो राहुल को भी 23 रन के स्‍कोर पर वोक्‍स ने आउट किया.

भारत का स्कोर एक समय बिना किसी नुकसान के 60 रन था जबकि टीम ने तीन विकेट 22 रन के भीतर गंवा दिये. बर्मिंघम टेस्ट के बाद टीम से बाहर किये गए धवन ने संयम दिखाते हुए 65 गेंदों का सामना करके अपनी पारी में सात चौके लगाये. भारत के 50 रन 17वें ओवर में पूरे हुये. ड्रिंक्स ब्रेक के बाद वोक्स ने कहर बरपाती गेंदबाजी करके भारतीय शीर्षक्रम की नींव हिला दी.

धवन का कैच स्लिप में बटलर ने लपका. दो ओवर बाद राहुल पगबाधा आउट हुये. डीआरएस का फैसला भी उनके पक्ष में नहीं गया. इसके बाद पुजारा का विकेट भारत को काफी महंगा पड़ा. भारतीय टीम में आज तीन बदलाव करते हुए मुरली विजय की जगह धवन, कुलदीप यादव की जगह जसप्रीत बुमराह और दिनेश कार्तिक की जगह रिषभ पंत को शामिल किया गया.

इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने आज यहां ट्रेंट ब्रिज पर तीसरे क्रिकेट टेस्ट में भारत के खिलाफ टास जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. भारत ने अंतिम एकादश में तीन बदलाव किये हैं जिसमें उसने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को चुना है जो पदार्पण करेंगे.

वहीं फिट हुए जसप्रीत बुमरा ने कुलदीप यादव के स्थान पर टीम में वापसी की जबकि शिखर धवन ने मुरली विजय की जगह ली. इंग्लैंड ने महज एक बदलाव किया है, उसने ऑल राउंडर बेन स्टोक्स ने सैम कुरेन की जगह टीम में वापसी की.

पांच टेस्‍ट मैच की शृंखला में टीम इंडिया इस समय लगातार दो मैच हारकर 0-2 से पिछड़ रही है. भारतीय टीम के लिए ट्रेंट ब्रिज में होनेवाला यह टेस्ट सीरीज बचाने का अंतिम मौका है.

टीम को पहले दो टेस्ट मैचों में एजेस्टन में 31 रन तथा लॉर्ड्स में पारी व 159 रन से हार का मुंह देखना पड़ा था. प्रतिस्पर्धी क्रिकेट के साढ़े पांच दिन में 0-2 से पिछड़ने के बाद कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री सही टीम संयोजन बनाना बेहद चुनौतीपूर्ण होगा.

टीमें

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.

इंग्लैंड : जो रूट (कप्तान), एलिस्टेयर कुक, कीटोन जेनिंग्स, ओलिवर पोप, जॉनी बेयरस्टॉ, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन.

Next Article

Exit mobile version