INDvsENG : शतक से चूके कप्तान कोहली, रहाणे के साथ टीम को संकट से उबारा, स्कोर : 307/6

नाटिंघम :भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट के पहले दिन अपनी पहली पारी में छह विकेट के नुकसान पर 307 रन बनाते हुए अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. दिन का खेल खत्म होने के समय रिषभ पंत (22) नाबाद लौटे. पहले सत्र में टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाजों के आउट होने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2018 7:24 AM

नाटिंघम :भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट के पहले दिन अपनी पहली पारी में छह विकेट के नुकसान पर 307 रन बनाते हुए अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. दिन का खेल खत्म होने के समय रिषभ पंत (22) नाबाद लौटे. पहले सत्र में टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाजों के आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली (97 रन, 152 गेंद, 11 चौके) और अजिंक्य रहाणे (81 रन, 131 गेंद, 12 चौके) ने चौथे विकेट के लिए 159 रन जोड़ते टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. हालांकि ये दोनों ही बल्लेबाज अपना शतक पूरा नहीं कर पाये.

पंत ने किया पदार्पण

भारतीय टीम में तीन बदलाव किये गये हैं. 20 वर्षीय युवा विकेटकीपर रिषभ पंत ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की. उन्हें दिनेश कार्तिक की जगह शामिल किया गया है. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीत कर भारत को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. इस सीरीज में पहली बार भारतीय सलामी जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत दी. शिखर धवन (35) और लोकेश राहुल (23) ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े. वोक्स ने पांच रनों के भीतर दोनों को पवेलियन भेज दिया. वोक्स ने पहले धवन को जोस बटलर के हाथों कैच कराया और फिर 65 के कुल स्कोर पर राहुल को पवेलियन भेज दिया. धवन ने 65 गेंदों की पारी में सात चौके लगाये.

भारतीय खिलाड़ियों ने वाडेकर के सम्मान में बांह पर काली पट्टी बांधी

भारतीय टीम के खिलाड़ी पूर्व कप्तान अजित वाडेकर के सम्मान में पहले दिन बांह पर काली पट्टी बांध कर मैदान में उतरे. वाडेकर का लंबी बीमारी के बाद 15 अगस्त को निधन हो गया था. वह 77 वर्ष के थे.

स्कोर बोर्ड

भारत (पहली पारी) रन बॉल 4 6

धवन कै बटलर बो वोक्स 35 65 7 0

राहुल पगबाधा बो वोक्स 23 53 4 0

पुजारा कै राशिद बो वोक्स 14 31 2 0

कोहली कै स्टोक्स बो राशिद 97 152 11 0

रहाणे कै कुक बो ब्रॉड 81 131 12 0

हार्दिक कै बटलर बो एंडरसन 18 58 04 0

रिषभ पंत खेल रहे हैं 22 32 02 1

अतिरिक्त : 17, कुल : 87 ओवर में 6/307 रन. विकेट पतन : 1-60, 2-65, 3-82, 4-241, 5-279, 6-307.

गेंदबाजी मे रन वि इका

एंडरसन 22 6 52 1 2.36

ब्रॉड 21 6 64 01 3.04

स्टोक्स 15 1 54 0 3.60

वोक्स 20 2 75 3 3.75

राशिद 09 0 46 1 5.11

Next Article

Exit mobile version