Loading election data...

चैपल ने क्यों कहा, अगर भारत हारता है, तो यह अपराध है

नयी दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इयान चैपल का मानना है कि अगर भारत इंग्लैंड में और फिर आस्ट्रेलिया की कमजोर टीम के खिलाफ उसकी सरजमीं पर लगातार दो टेस्ट शृंखला गंवा देता है, तो यह अपराध है. पूर्व कप्तान चैपल ने कहा कि अगले कुछ महीने विराट कोहली के कप्तानी करियर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2018 1:53 PM

नयी दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इयान चैपल का मानना है कि अगर भारत इंग्लैंड में और फिर आस्ट्रेलिया की कमजोर टीम के खिलाफ उसकी सरजमीं पर लगातार दो टेस्ट शृंखला गंवा देता है, तो यह अपराध है. पूर्व कप्तान चैपल ने कहा कि अगले कुछ महीने विराट कोहली के कप्तानी करियर में काफी महत्वपूर्ण होंगे.

इसे भी पढ़ें : रवि कुमार और अपूर्वी चंदेला ने कांस्य पदक जीतकर भारत का खाता खोला

चैपल ने espncricinfo पर कॉलम में लिखा, ‘ब्रिटेन पहुंचने से पहले भारत के पास दो दिग्गज टीमों आॅस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को लगातार दो विदेशी शृंखलाओं में हराने का मौका था. अगर वे ऐसा करते, तो यह शानदार उपलब्धि होती.’

इसे भी पढ़ें : लियोनेल मेस्सी ने बार्सीलोना का 6000वां लीग गोल दागा

उन्होंने लिखा, ‘अब कोहली की टीम पर इंग्लैंड के खिलाफ आसानी से घुटने टेकने का खतरा मंडरा रहा है, जबकि आॅस्ट्रेलिया की कमजोर मानी जा रही टीम का मनोबल भी बढ़ा है, जहां उनका मानना है कि घरेलू शृंखला में उनकी जीत की संभावनाओं में काफी इजाफा हुआ है.’ चैपल ने कहा, ‘अगर भारत दोनों शृंखला गंवा देता है, तो यह अपराध होगा.’

Next Article

Exit mobile version