19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रवि शास्त्री ने की सचिन तेंदुलकर से विराट की तुलना

नॉटिंघम : भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री का कहना है कि कप्तान विराट कोहली का जुनून एकदम अलग है और खेल को लेकर उनकी समझ क्रिकेट के महानायक सचिन तेंदुलकर के जैसी ही है. कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट शृंखला में दो शतक जड़े हैं और अब तक 440 रन बना […]

नॉटिंघम : भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री का कहना है कि कप्तान विराट कोहली का जुनून एकदम अलग है और खेल को लेकर उनकी समझ क्रिकेट के महानायक सचिन तेंदुलकर के जैसी ही है.

कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट शृंखला में दो शतक जड़े हैं और अब तक 440 रन बना चुके हैं. पांच मैचों की शृंखला में पहले दो मैच हारने के बाद पिछड़ी भारतीय टीम ने वापसी करते हुए ट्रेंट ब्रिज में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच जीत लिया.

इसे भी पढ़़ें…

कोहली ने गांगुली को पछाड़ा, धौनी के बाद भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान बने

शास्त्री ने कहा, कोहली में खेल को लेकर काफी जुनून है. उन्हें बल्लेबाजी करना बहुत पसंद है. उन्हें कड़ी मेहनत करना पसंद है. खेल के प्रति उनकी लगन असाधारण है और मैंने इस तरह का कोई और खिलाड़ी नहीं देखा है. तैयारी, स्थितियों को ध्यान में रखने के लिहाज से मैं सचिन तेंदुलकर को उस श्रेणी में रखूंगा, वह जिस तरह से योजना बनाते हैं, स्थिति को समझते हैं. यह किसी भी इंसान में सबसे अच्छे गुण हैं.

उन्होंने कहा कि नॉटिंघम में 97 और 103 रन की दो शानदार टेस्ट पारियों के बावजूद कोहली अगले मैच में शून्य से शुरूआत करेंगे. कोच ने कहा, मैं दावा करता हूं कि उन्होंने ये दोनों पारियों भुला दी हैं. वह बल्लेबाजी ऐसे उतरेंगे कि उन्होंने अब तक शृंखला में रन ही नहीं बनाये हैं.

इसे भी पढ़़ें…

INDvsENG : कोहली ने नाटिंघम की जीत केरल बाढ़ पीड़ितों को समर्पित किया

पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी ने एक बार फिर कहा कि भारतीय टीम की गेंदबाजी भारतीय क्रिकेट इतिहास में पिछले सर्वश्रेष्ठ आक्रमण से कहीं बेहतर है. शास्त्री ने कहा, वह कहीं बेहतर था. अगर आप देखें तो इंग्लैंड की दशाओं के लिहाज से दो असरदार सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार हैं.

इसे भी पढ़़ें…

INDvsENG : भारत ने तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 203 रन से रौंदा, सीरीज में 1-2 से वापसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें