हरभजन ने ये क्या कह दिया विराट कोहली की कप्तानी पर

नाटिंघम : भारत के अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि 38 टेस्ट में 38 बदलाव बहुत ज्यादा है. लेकिन, विराट कोहली एंड कंपनी अगर नतीजे दे रही है, तो इससे फर्क नहीं पड़ता. भारत ने कोहली की कप्तानी में 38 टेस्ट में 38 अलग-अलग संयोजन के साथ खेला है. हरभजन ने कहा, ‘निजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2018 12:16 PM

नाटिंघम : भारत के अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि 38 टेस्ट में 38 बदलाव बहुत ज्यादा है. लेकिन, विराट कोहली एंड कंपनी अगर नतीजे दे रही है, तो इससे फर्क नहीं पड़ता. भारत ने कोहली की कप्तानी में 38 टेस्ट में 38 अलग-अलग संयोजन के साथ खेला है.

हरभजन ने कहा, ‘निजी तौर पर मेरा मानना है कि 38 टेस्ट में 38 बदलाव कुछ ज्यादा है. लेकिन, हर कप्तान अलग होता है और हर टीम की जरूरत अलग होती है. जरूरत के अनुसार खिलाड़ी चुने जाते हैं और यह रणनीति उनके लिए कारगर साबित हो रही है.’

इसे भी पढ़ें : भारत में सिंधु कमाई के मामले में नंबर-1

उन्होंने कहा, ‘वे दक्षिण अफ्रीका में शृंखला जीतने के करीब पहुंचे और इंग्लैंड में शृंखला में वापसी की. यदि कप्तान को इस पर भरोसा है और प्रबंधन तथा खिलाड़ी राजी हैं, तो क्या फर्क पड़ता है.’

कोहली इस शृंखला में शानदार प्रदर्शन करते हुए अभी तक दो शतक बना चुके हैं. उनकी तारीफ करते हुए हरभजन ने कहा, ‘उसने इंग्लैंड के हालात में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए काफी मेहनत की है. गेंद को छोड़ने और खेलने को लेकर भी उसने काफी अनुशासन बरता है. वह शानदार बल्लेबाज है और मैंने ऐसे बहुत कम बल्लेबाज देखे हैं, जो दक्षिण अफ्रीका, आॅस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में बल्लेबाजी को इतना आसान बना देते हैं.’

इसे भी पढ़ें : रवि शास्त्री ने की सचिन तेंदुलकर से विराट की तुलना

उन्होंने कहा, ‘विराट की सबसे बड़ी खूबी यह है कि वह जीतने के लिए ही खेलता है. हालात चाहे जो भी हो. ऐसे में कुछ मैच हार भी जाते हैं, लेकिन लय में आने पर अधिक जीत मिलती है.’

Next Article

Exit mobile version