फिक्सिंग: पुणे से एक और सट्टेबाज गिरफ्तार

मुंबई : मुंबई पुलिस ने आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट के सिलसिले में आज यहां एक और सट्टेबाज को हिरासत में ले लिया. उसे अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से पकड़ा गया. पुलिस सूत्रों ने बताया, हमने किशोर बदलानी उर्फ किशोर पुणे को मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से हिरासत में लिया है. उन्होंने बताया कि सट्टेबाजी रैकेट में नाम आने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:44 PM

मुंबई : मुंबई पुलिस ने आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट के सिलसिले में आज यहां एक और सट्टेबाज को हिरासत में ले लिया. उसे अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से पकड़ा गया.

पुलिस सूत्रों ने बताया, हमने किशोर बदलानी उर्फ किशोर पुणे को मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से हिरासत में लिया है. उन्होंने बताया कि सट्टेबाजी रैकेट में नाम आने के बाद कथित तौर पर यूरोप भाग गए बदलानी को उसके लौटने पर हिरासत में ले लिया गया.

पुलिस अब बदलानी से पूछताछ कर रही है क्योंकि वह भारत और पाकिस्तान के सट्टेबाजों के बीच एक बड़ी कड़ी हो सकता है. इस बीच, चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के मालिक गुरुनाथ मयप्पन और अभिनेता विंदू रंधावा को आज अदालत में पेश किया जायेगा क्योंकि आज उनकी पुलिस हिरासत खत्म हो रही है.

मुंबई की एक अदालत ने आईपीएल सट्टेबाजी के मामले में गिरफ्तार मयप्पन, बिंदू और दो अन्य का पुलिस रिमांड 31 मई को 3 जून तक के लिए बढ़ा दिया था क्योंकि अभियोजन ने फरार सट्टेबाजों से उनके संबंधों का खुलासा करने के लिए हिरासत बढ़ाए जाने की मांग की थी.

शनिवार को मुंबई पुलिस को दिल्ली आधारित सट्टेबाज अश्विन अग्रवाल उर्फ टिंकू डेल्ही की हिरासत मिल गई थी. एक स्थानीय अदालत ने उसे 6 जून तक अपराध शाखा की हिरासत में भेज दिया था. अपराध शाखा ने अदालत से यह कहकर उसकी हिरासत मांगी थी कि वह यह पता लगाना चाहती है कि क्या टिंकू के संबंध अजित चंदीला के अतिरिक्त अन्य आईपीएल खिलाडि़यों से भी हैं.

सरकारी वकील वाजिद शेख ने कहा था कि टिंकू एक मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर सट्टा लगाता था. यह माबोइल नंबर किसी कोठारी के नाम पर पंजीकृत है और अपराध शाखा इस व्यक्ति का पता लगाना चाहती है.अदालत ने पुणे आधारित सट्टेबाजों दिनेश शर्मा और किशोर पबलानी की पुलिस हिरासत भी छह जून तक बढ़ा दी थी. अभियोजक शेख ने कहा था कि पुलिस उनसे सह आरोपी बदलानी के बारे में सूचना चाहती है. इस पर बचाव पक्ष के वकीलों ने कहा था कि वह विदेश में है और उसके परिवार ने पुलिस को सूचित किया है कि वह 3 जून को भारत लौटेगा. आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट के मामले में मुम्बई पुलिस अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

Next Article

Exit mobile version