बेंगलुरु : यो-यो टेस्ट में विफल रहने के बाद इंग्लैंड दौरे के सीमित ओवरों के चरण से होने से अंबाती रायुडू निश्चित तौर पर निराश होंगे लेकिन मध्यक्रम के इस बल्लेबाज के मन में भारतीय टीम प्रबंधन द्वारा स्थापित इस कड़े फिटनेस मानक के खिलाफ कुछ नहीं है.
रायुडू ने यहां मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में संवाददाताओं से कहा, मैं स्वयं से निराश था कि मैं टेस्ट में सफल नहीं हो पाया. इस परीक्षण के खिलाफ मेरे मन में कुछ नहीं है क्योंकि भारत की ओर से खेलने के लिए प्रत्येक को फिटनेस का निश्चित स्तर हासिल करना होता है.
ईमानदारी से कहूं तो मुझे इस पर यकीन है. रायुडू ने कहा, मैं स्वयं से निराश था कि आखिर क्यों मैं टेस्ट में सफल नहीं हो पाया इसलिए मैंने इस दिशा में काम किया और इसे पास किया. रायुडू की नाबाद 62 रन की पारी की बदौलत भारत ए ने आज यहां चिन्नास्वामी स्टेडियम में चतुष्कोणीय एकदिवसीय शृंखला में ऑस्ट्रेलिया ए को पांच विकेट से हराया.
यह पूछने पर कि दो महीने पहले फिटनेस टेस्ट के दौरान क्या गलत रहा तो रायुडू ने कहा कि ऐसा कुछ निश्चित नहीं था. उन्होंने कहा, मैंने कुछ दिन पहले इसे पास किया और मुझे टीम में जगह मिली और योजनाओं का हिस्सा बनकर मुझे खुशी है.
हनुमा विहारी और पृथ्वी साव को टेस्ट टीम में जगह मिलने पर रायुडू ने खुशी जतायी. उन्होंने कहा, ईमानदारी से कहूं तो मैंने हनुमा को काफी खेलते हुए नहीं देखा है. जब वह हैदराबाद की ओर से खेल रहा था तो मैं बड़ौदा का प्रतिनिधित्व कर रहा था. मुझे खुशी है कि युवाओं को टीम में जगह मिल रही है.