नई दिल्ली : तेज गेंदबाज रुद्रप्रताप सिंह ने आज इस बात से इनकार किया कि रिती स्पोर्ट्स उनका प्रबंधन देख रहा है. मीडिया रपटों के अनुसार भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिती स्पोर्ट्स में 15 प्रतिशत अंश है जिससे हितों के संभावित टकराव का सवाल उठ रहा था.
एक अखबार ने आज कहा कि धोनी के कंपनी में 15 प्रतिशत अंश है. इसने यह भी दावा किया कि कंपनी आर पी सिंह, सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा और प्रज्ञान ओझा का प्रबंधन देखती है.
इनमें जडेजा और रैना चेन्नई सुपर किंग्स के लिये आईपीएल में खेलते हैं जिसके कप्तान धोनी है जबकि ओझा मुंबई इंडियंस और आर पी रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के सदस्य हैं.आर पी ने ट्विटर पर लिखा ,‘‘ मुझे नहीं पता कि खबर में क्या चल रहा है लेकिन मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं रिती स्पोर्ट्स से नहीं जुड़ा हूं.’’
रिती स्पोर्ट्स के मालिक अरुण पांडे हैं जो धोनी के करीबी दोस्त हैं. 2010 में धोनी ने रिती के साथ 210 करोड़ रुपये यानी सालाना 70 करोड़ रुपये का करार किया जो भारतीय क्रिकेट में सबसे महंगा करार है.