ब्रैडमैन को जन्मदिन पर याद करते हुए सचिन ने कही ये बात…

नयी दिल्ली : क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज माने जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के डान ब्रैडमैन के 110वें जन्मदिन पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने आज उनके साथ बिताये पलों को याद किया. इस मौके पर इंटरनेट सर्च इंजन गूगल ने भी डूडल बनाकर इस महान क्रिकेटर को श्रद्धांजलि दी. इस डूडल में गूगल ने अपने होमपेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2018 1:15 PM


नयी दिल्ली :
क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज माने जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के डान ब्रैडमैन के 110वें जन्मदिन पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने आज उनके साथ बिताये पलों को याद किया. इस मौके पर इंटरनेट सर्च इंजन गूगल ने भी डूडल बनाकर इस महान क्रिकेटर को श्रद्धांजलि दी. इस डूडल में गूगल ने अपने होमपेज पर सर डान ब्रैडमैन का एक फोटो लगाया है जिसके पीछे क्रिकेट पिच दिख रही है। टेस्ट क्रिकेट में उनकी 99.94 की औसत के आसपास कोई खिलाड़ी नहीं पहुंच पाया.

कई दिग्गजों ने तेंदुलकर की बल्लेबाली की तुलना ब्रैडमैन से की और खुद ब्रैडमैन भी तेंदुलकर की बल्लेबाजी में अपना प्रतिबिंब देखते थे. तेंदुलकर उनके 90वें जन्मदिन के जश्न में शामिल हुए थे जिसे याद करते हुए उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ प्रेरणास्रोत सर डान ब्रैडमैन से मिले हुए 20 साल हो गये लेकिन उसकी विशेष यादें मेरे जहन में अभी भी ताजा हैं. मुझे अभी भी उनकी अद्भुत वाक-पटुता, गर्मजोशी से मिलना और बुद्धिमता याद है. मैं उन्हें आज याद कर रहा हूं, अगर वह हमारे बीच होते तो यह उनका 110वां जन्मदिन होता.’

‘सर’ की उपाधि से नवाजे गये ब्रैडमैन को टेस्ट क्रिकेट में 100 का औसत बनाने के लिए अपनी आखिरी टेस्ट पारी में चार रन बनाने की जरूरत थी लेकिन वह शून्य पर आउट हो गये. ब्रैडमैन ने अपने 52 टेस्ट मैचों के करियर में 99.94 के औसत से 6996 रन बनाये. इस दौरान उन्होंने 29 शतक लगाये जिसमें 12 दोहरे शतक भी शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version