टीम इंडिया के मोहम्मद शमी की तरह बांग्लादेश के इस क्रिकेटर के कैरियर पर भी पत्नी ने लगाया ‘ग्रहण’

ढाका : बांग्लादेशी क्रिकेटर मोसादिक हुसैन सैकत की पत्नी ने बल्लेबाज पर घर से निकालने और दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. सोमवार को मीडिया में आयी खबरों में यह दावा किया गयाहै. मोसादिक ने छह साल पहले अपनी रिश्ते की बहन शरमीन समीरा उषा से शादी की थी.22 साल के इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2018 2:34 PM

ढाका : बांग्लादेशी क्रिकेटर मोसादिक हुसैन सैकत की पत्नी ने बल्लेबाज पर घर से निकालने और दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. सोमवार को मीडिया में आयी खबरों में यह दावा किया गयाहै.

मोसादिक ने छह साल पहले अपनी रिश्ते की बहन शरमीन समीरा उषा से शादी की थी.22 साल के इस क्रिकेटर को यूएई में 13 से 28 सितंबर तक होने वाले 50 ओवर के एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए बांग्लादेश की टीम में शामिल किया गया है.

बीडीन्यूज24.काॅम के अनुसार, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रोसीना खान ने रविवार को इस क्रिकेटर के खिलाफ उषा के आरोपों को स्वीकार किया और सदर उप जिला कार्यकारी अधिकारी को इस मामले की जांच करने को कहा.

उषा के वकील रेजाउल करीम दुलाल ने आरोप लगाया कि मोसादिक लंबे समय से अपनी पत्नी को प्रताड़ित कर रहा था. उन्होंने दावा किया, ‘उसने (मोसादिक) 10 लाख टका (12,003 डाॅलर) के दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया और 15 अगस्त को घर से बाहर निकाल दिया.’

खबर के अनुसार इस मामले में क्रिकेटर की प्रतिक्रिया नहीं ली जा सकी है. मोसादिक के भाई मोसाबिर हुसैन मून ने कहा, ‘शादी के बाद से ही उनके बीच मतभेद थे.’ मोसाबिर ने दावा किया कि मोसादिक ने 15 अगस्त को तलाकनामा भेजा था, लेकिन उसने शादी के दस्तावेजों में लिखे पैसे से अधिक पैसा मांगा.

मोसाबिर ने आरोप लगाया कि उषा ने यह गलत और झूठी सूचना फैलायी की उसे पैसा नहीं मिला और उसने मामला दर्ज करा दिया.

Next Article

Exit mobile version