21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Birthday special : इस वजह से 100 के औसत को नहीं छू पाये ब्रैडमैन, सचिन में देखते थे अपनी छवि

नयी दिल्‍ली : क्रिकेट के सार्वकालिक महानतम बल्लेबाजों में शामिल ऑस्ट्रेलिया के सर डान ब्रैडमैन का आज 110 वां जन्मदिन है. इस मौके पर फैन्‍स उन्‍हें याद कर रहे हैं और उन्‍हें जन्‍मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी उनके साथ बिताये पलों को याद किया. इस मौके पर इंटरनेट […]

नयी दिल्‍ली : क्रिकेट के सार्वकालिक महानतम बल्लेबाजों में शामिल ऑस्ट्रेलिया के सर डान ब्रैडमैन का आज 110 वां जन्मदिन है. इस मौके पर फैन्‍स उन्‍हें याद कर रहे हैं और उन्‍हें जन्‍मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी उनके साथ बिताये पलों को याद किया.

इस मौके पर इंटरनेट सर्च इंजन गूगल ने भी डूडल बनाकर इस महान क्रिकेटर को श्रद्धांजलि दी. इस डूडल में गूगल ने अपने होमपेज पर सर डान ब्रैडमैन का एक फोटो लगाया है जिसके पीछे क्रिकेट पिच दिख रही है.

डॉन ब्रैडमैन ने टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड 99.94 के औसत से रन बनाये. उनका रिकॉर्ड शायद कोई न तोड़ पाये. रिकॉर्ड तोड़ने की बात तो दूर उसके आसपास भी कोई खिलाड़ी नहीं पहुंच पाया है. हालांकि भारत के महान क्रिकेटर और भारत रत्‍न सचिन तेंदुलकर की तुलना कई दिग्गजों ब्रैडमैन से की है.

खुद ब्रैडमैन भी तेंदुलकर की बल्लेबाजी में अपना प्रतिबिंब देखते थे. ब्रैडमैन सभी मैचों में शतक जमाया था, लेकिन एक टेस्‍ट मैच ऐसा था जिसमें वो शुन्‍य पर आउट हो गये थे. अगर उस मैच में ब्रैडमैन मात्र 4 रन बना लेते तो टेस्‍ट में इतिहास रचते हुए 100 के औसत से रन बनाने वाले दुनिया के एकलौते बल्‍लेबाज बन जाते.

इसे भी पढ़ें…

ब्रैडमैन को जन्मदिन पर याद करते हुए सचिन ने कही ये बात…

ब्रैडमैन महज 20 साल की उम्र में टेस्‍ट डेब्‍यू किया था. उन्‍होंने अपना पहला मैच इंग्‍लैंड के खिलाफ ब्रिसबेन में खेला था. ब्रैडमैन का बल्‍लेबाजी की सबसे खास बात है कि उन्‍होंने अपने टेस्‍ट कैरियर में एक बाद भी स्‍टंप आउट नहीं हुए थे. 80 टेस्‍ट पारियों में ब्रैडमैन 10 बार नॉट आउट भी रहे.

तेंदुलकर उनके 90वें जन्मदिन के जश्न में शामिल हुए थे जिसे याद करते हुए उन्होंने ट्वीट किया, प्रेरणास्रोत सर डान ब्रैडमैन से मिले हुए 20 साल हो गये लेकिन उसकी विशेष यादें मेरे जहन में अभी भी ताजा हैं. मुझे अभी भी उनकी अद्भुत वाक-पटुता, गर्मजोशी से मिलना और बुद्धिमता याद है. मैं उन्हें आज याद कर रहा हूं, अगर वह हमारे बीच होते तो यह उनका 110वां जन्मदिन होता.

इसे भी पढ़ें…

आज है क्रिकेट के ‘डॉन’ सर डॉंन ब्रेडमैन की जयंती, जिनका औसत था शतक के करीब

‘सर’ की उपाधि से नवाजे गये ब्रैडमैन को टेस्ट क्रिकेट में 100 का औसत बनाने के लिए अपनी आखिरी टेस्ट पारी में चार रन बनाने की जरूरत थी लेकिन वह शून्य पर आउट हो गये.

ब्रैडमैन ने अपने 52 टेस्ट मैचों के करियर में 99.94 के औसत से 6996 रन बनाये. इस दौरान उन्होंने 29 शतक लगाये जिसमें 12 दोहरे शतक भी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें