बीसीसीआई के प्रतिबंध के खिलाफ श्रीसंत की याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने बीसीसीआई द्वारा लगाये गये प्रतिबंध के संबंध में विवादित क्रिकेटर एस श्रीसंत द्वारा दायर की गयी याचिका पर आठ हफ्ते बाद सुनवाई करने का फैसला किया. बीसीसीआई ने स्पॉट फिक्सिंग के मामले को लेकर 2013 में श्रीसंत के जीवन भर क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लगाया था. 2015 में श्रीसंत […]
नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने बीसीसीआई द्वारा लगाये गये प्रतिबंध के संबंध में विवादित क्रिकेटर एस श्रीसंत द्वारा दायर की गयी याचिका पर आठ हफ्ते बाद सुनवाई करने का फैसला किया.
बीसीसीआई ने स्पॉट फिक्सिंग के मामले को लेकर 2013 में श्रीसंत के जीवन भर क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लगाया था. 2015 में श्रीसंत को मामले में बरी कर दिया गया. इसके बाद 2017 में केरल उच्च न्यायालय ने श्रीसंत पर लगे प्रतिबंध को बहाल कर दिया.
श्रीसंत ने केरल उच्च न्यायालय के फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है. मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर एवं डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा, याचिका को आठ हफ्ते बाद सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाता है.
क्रिकेटर ने पूर्व में न्यायालय से कहा था कि जीवन भर क्रिकेट खेलने पर लगाया गया प्रतिबंध बेहद कड़ी सजा है और वह पिछले पांच साल से नहीं खेल रहे हैं जोकि पर्याप्त सजा है.