कप्तानी छिनने के डर से चिंतित नहीं हैं मिसबाह
कराची : पाकिस्तानी टेस्ट और वनडे कप्तान मिसबाह उल हक राष्ट्रीय कप्तान के रुप में अपने भविष्य को लेकर चिंतित नहीं हैं और उन्होंने कहा कि यह मामला क्रिकेट बोर्ड पर ही छोड देना चाहिये.उन्होंने लाहौर में पत्रकारों से कहा ,‘‘ कप्तानी ऐसा मसला है जो बोर्ड के हाथ में है. यह बोर्ड का ही […]
कराची : पाकिस्तानी टेस्ट और वनडे कप्तान मिसबाह उल हक राष्ट्रीय कप्तान के रुप में अपने भविष्य को लेकर चिंतित नहीं हैं और उन्होंने कहा कि यह मामला क्रिकेट बोर्ड पर ही छोड देना चाहिये.उन्होंने लाहौर में पत्रकारों से कहा ,‘‘ कप्तानी ऐसा मसला है जो बोर्ड के हाथ में है. यह बोर्ड का ही फैसला होगा.’’
उन्होंने कहा ,‘‘ मैने हमेशा पाकिस्तान की कप्तानी की चुनौती का लुत्फ उठाया है. इससे मेरे प्रदर्शन पर असर नहीं पडा.’’ अगले साल होने वाले विश्व कप के मद्देनजर पाकिस्तान क्रिकेट हलकों में कप्तानी को लेकर बहस छिडी हुई है. बोर्ड अध्यक्ष नजम सेठी ने साफ तौर पर कहा है कि मिसबाह ही कप्तान होंगे लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास को देखते हुए यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि कौन विश्व कप में टीम की बागडोर संभालेगा.