12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमआई फ्रेंचाइजी ने 11वां खिताब जीतकर मचाया तहलका, ट्रेंट बोल्ट का रिकॉर्ड भी इतिहास में दर्ज

Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी वाली एमआई केपटाउन ने SA20 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. उसने फ्रेंचाइजी के रूप में यह 11वां खिताब जीता है. इसके साथ ही ट्रेंट बोल्ट ने भी इस फ्रेंचाइजी के साथ रहते हुए चौथा कप जीता है.

Mumbai Indians: एमआई केपटाउन (MICT) ने साउथ अफ्रीका 20 क्रिकेट लीग का खिताब जीतकर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. 2024 में सबसे निचले स्थान पर रहने वाली टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए फाइनल में दो बार की विजेता सनराइजर्स ईस्टर्न केप को हराया और SA20 का नया चैंपियन बन गई. शनिवार, 9 फरवरी को जोहान्सबर्ग में खेले गए इस फाइनल में MICT ने शानदार खेल दिखाया और सनराइजर्स को लगातार तीसरा खिताब जीतने से रोक दिया. MI केप टाउन ने SA20 2025 के फाइनल में सनराइजर्स ईस्टर्न केप को 76 रनों से हराकर अपना पहला खिताब जीता. वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में खेले गए इस मुकाबले में खचाखच भरी भीड़ ने ऐतिहासिक जीत का गवाह बना. 

MI केप टाउन की यह जीत मुंबई इंडियंस फ्रैंचाइजी के लिए बेहद खास थी. अब मुंबई इंडियंस (MI) के पास दुनियाभर की सभी प्रमुख T20 लीगों में एक खिताब है. यह MI यूनिवर्स का 11वां T20 खिताब था. ट्रेंट बोल्ट के लिए भी यह खास रहा. ट्रेंट बोल्ट MI की सभी चार टीमों मुंबई इंडियंस (IPL), MI केप टाउन (SA20), MI एमिरेट्स (ILT20) और MI न्यूयॉर्क (MLC) के साथ ट्रॉफी जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. ट्रेंट बोल्ट को इस मैच में शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का भी पुरस्कार दिया गया. 

MI केप टाउन की बल्लेबाजी

फाइनल मुकाबले में MI केप टाउन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए MI केप टाउन ने 20 ओवरों में 181 रन बनाए. टीम के बल्लेबाजों ने आक्रामक रुख अपनाया, जिसमें डेवाल्ड ब्रेविस और रयान रिकेल्टन ने महत्वपूर्ण पारियां खेलीं. उन्होंने कुल 15 छक्के लगाए, जबकि चौकों की संख्या मात्र 7 रही. हालांकि, कई बल्लेबाजों ने छोटी-छोटी पारियां खेलीं, जिससे ऐसा लगा कि टीम कुछ रन कम बना सकती थी. लेकिन MI के लिए राहत की बात यह थी कि SEC की सबसे बड़ी कमजोरी उनका कमजोर बल्लेबाजी क्रम था.

ब्रेविस का विस्फोटक प्रदर्शन

MI केप टाउन की जीत में डेवाल्ड ब्रेविस की विस्फोटक पारी ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने मात्र 8 गेंदों में 6 छक्के लगाए, जिसमें एक छक्का ऋषभ पंत के अंदाज़ में एक हाथ से बल्ला पकड़कर स्टैंड्स में भेजा. मार्को जेनसन ने उन्हें आउट किया, लेकिन तब तक ब्रेविस अपनी टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचा चुके थे. 39 रनों के साथ कॉनर एस्टर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, वहीं डेवाल्ड ब्रेविस ने 18 गेंदों पर 38 रन बनाए तो ओपनर रियान रिकेल्टन ने 15 गेंदों पर 33 रनों की जबरदस्त पारी खेली.

SEC की पारी और MI का गेंदबाजी आक्रमण

सनराइजर्स ईस्टर्न केप को जीत के लिए अच्छी शुरुआत की जरूरत थी, लेकिन पावरप्ले में ही टीम ने कुछ महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए. टॉम एबेल और टोनी डी ज़ोरज़ी ने टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन रन रेट बढ़ता गया. जब ये दोनों बल्लेबाज छह गेंदों के अंदर आउट हुए, तो मैच पूरी तरह से MICT के पक्ष में चला गया. कगिसो रबाडा, राशिद खान और ट्रेंट बोल्ट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सनराइजर्स की पारी को 105 रनों पर समेट दिया.

SEC के सामने चुनौती थी एक ठोस शुरुआत करना, लेकिन उनकी पारी पावरप्ले में ही बिखर गई. डेविड बेडिंघम और टोनी डी जोरजी को MI के घातक तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण का सामना करना पड़ा. ट्रेंट बोल्ट ने पावरप्ले में 3 ओवर में सिर्फ 4 रन देकर 1 विकेट लिया, जबकि कैगिसो रबाडा ने 4 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट झटके. बड़ी साझेदारी के अभाव में SEC का रन रेट 10 प्रति ओवर से ज़्यादा हो गया, जिससे वे कभी भी खेल में वापसी नहीं कर पाए. बोल्ट ने चार ओवर में सिर्फ 9 रन देकर दो विकेट लिए और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार जीता.

Ind Vs Eng 51
Trent boult.

MI केप टाउन की वापसी

2023 और 2024 में खराब प्रदर्शन के बाद MI केप टाउन ने 2025 में अपनी गलतियों से सीख ली और पूरी तरह से बदले हुए अंदाज में उतरी. इस बदलाव का सबसे बड़ा कारण टीम के भीतर का सकारात्मक माहौल था. रैसी वैन डेर डूसन, जो इस सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, ने कहा था कि टीम में “अलग वाइब” थी और लगातार हार से उन्होंने सीखा कि क्या नहीं करना चाहिए. सीनियर खिलाड़ियों ने कप्तान राशिद खान को पूरा समर्थन दिया, जिसमें रैसी वैन डेर डूसन, कॉलिन इनग्राम, कगिसो रबाडा और डेन पीड्ट शामिल थे.

मुंबई इंडियंस यूनिवर्स की ऐतिहासिक उपलब्धि

T20 क्रिकेट में मुंबई इंडियंस और उसकी सहयोगी फ्रेंचाइजियाँ लगातार अपनी सफलता का परचम लहराती रही हैं. इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइज़ी ने एक और ट्रॉफी अपने नाम की. अब उनके पास हर प्रमुख T20 लीग का खिताब है—MI न्यूयॉर्क (MLC), MI एमिरेट्स (ILT20), मुंबई इंडियंस (IPL) और MI केप टाउन (SA20). हालांकि, MI केप टाउन के लिए यह सफर आसान नहीं था. 2023 और 2024 में टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और वे अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर रहे, जिससे उन्हें लीग की सबसे कमजोर टीमों में गिना जाने लगा. लेकिन 2025 में टीम ने अपनी रणनीति और खेल में बदलाव किए, जिसका परिणाम यह रहा कि उन्होंने SA20 के तीसरे संस्करण में शानदार वापसी करते हुए चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.

2024 से 2025: बदलाव और रणनीति

MI केप टाउन के लिए यह बदलाव आसान नहीं था. पिछले सीजन में टीम पूरे टूर्नामेंट में केवल तीन मुकाबले जीत पाई थी. 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए टीम ने कुछ अहम बदलाव किए. उसने अपनी टीम में अनुभवी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स को टीम में जोड़ा गया. ट्रेंट बोल्ट को ILT20 से बुलाकर पूरे सीजन खेलने के लिए अनुबंधित किया गया. कॉर्बिन बॉश को वाइल्ड-कार्ड पिक के रूप में टीम में शामिल किया गया. सबसे बड़ा बदलाव राशिद खान की वापसी थी, जिन्होंने शानदार गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व किया. साथ ही, डेवाल्ड ब्रेविस और जॉर्ज लिंडे जैसे स्थानीय खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन ने भी टीम की सफलता में अहम भूमिका निभाई.

पाकिस्तान में बीच मैदान बहा खून, न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र को चेहरे पर लगी गंभीर चोट

दूसरे वनडे में इंडिया की प्लेइंग XI, विराट आए तो यह खिलाड़ी होगा बाहर, साथ ही जानें कैसा रहेगा मौसम और पिच रिपोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें