12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुमराह ने कहा, हर सत्र में पांच-छह विकेट लेना संभव नहीं

साउथम्पटन : इंग्लैंड की बल्लेबाजी की नींव हिलाने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस बात से इनकार किया कि चौथे टेस्ट में भारत ने अच्छी शुरूआत के बाद अपनी पकड़ ढीली कर दी. सैम कुरेन के 78 रन की मदद से इंग्लैंड ने पहली पारी में 246 रन बनाये जबकि एक समय स्कोर […]


साउथम्पटन :
इंग्लैंड की बल्लेबाजी की नींव हिलाने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस बात से इनकार किया कि चौथे टेस्ट में भारत ने अच्छी शुरूआत के बाद अपनी पकड़ ढीली कर दी. सैम कुरेन के 78 रन की मदद से इंग्लैंड ने पहली पारी में 246 रन बनाये जबकि एक समय स्कोर छह विकेट पर 86 रन था, बुमराह ने कहा ,‘ आप हर सत्र में पांच छह विकेट नहीं ले सकते.’ उन्होंने कहा ,‘ उन्होंने भी अच्छा खेला.

सैम कुरेन और मोईन अली ने अच्छी साझेदारी की. कुरेन ने शुरू में संभलकर खेला. गेंद पुरानी होने पर स्विंग नहीं ले रही थी और सीम भी नहीं मिल रही थी.’ उन्होंने कहा ,‘ बाद में उन्होंने तेजी से रन बनाने शुरू किया. ब्रेक के बाद हमने तय किया कि विकेट के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होंगे. आपको लालच और अधिक अपेक्षाओं से बचना होता है. उनके छह विकेट 86 रन पर थे और वे 100 रन पर भी आउट हो सकते थे. हमें कोई दुख नहीं कि उन्होंने इतने रन बनाये. हम भी अच्छी बल्लेबाजी करके दबाव बना सकते हैं .’

बुमराह ने कहा ,‘ सुबह काफी सीम और स्विंग मिल रही थी। हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे .गेंद को हमारी अपेक्षा से अधिक मूवमेंट मिल रही थी. हमने सोचा नहीं था कि इतनी मदद मिलेगी. हमें खुशी है कि हम दोनों छोर से दबाव बना सके .’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें