कोहली 6000 रन बनानेवाले दसवें भारतीय बल्लेबाज

साउथम्पटन : भारतीय कप्तान विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन पूरे करनेवाले भारत के दसवें और दुनिया के 66वें बल्लेबाज बन गये. कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान पहली पारी में अपना छठा रन पूरा करते ही यह उपलब्धि हासिल की. कोहली ने अपनी 119वीं पारी में 6000 रन पूरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2018 7:49 PM

साउथम्पटन : भारतीय कप्तान विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन पूरे करनेवाले भारत के दसवें और दुनिया के 66वें बल्लेबाज बन गये. कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान पहली पारी में अपना छठा रन पूरा करते ही यह उपलब्धि हासिल की.

कोहली ने अपनी 119वीं पारी में 6000 रन पूरे किये और इस तरह से सुनील गावस्कर (117) के बाद सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचनेवाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने. विश्व रिकार्ड डान ब्रैडमैन के नाम पर है जिन्होंने 68 पारियों में 6000 टेस्ट रन पूरे किये थे. भारत की तरफ से कोहली से पहले जिन खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन पूरे किये थे उनमें सचिन तेंदुलकर (15921), राहुल द्रविड़ (13265), सुनील गावस्कर (10122), वीवीएस लक्ष्मण (8781), वीरेंद्र सहवाग (8503), सौरव गांगुली (7212), दिलीप वेंगसरकर (6868), मोहम्मद अजहरूद्दीन (6215) और गुंडप्पा विश्वनाथ (6080) शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version