इशांत शर्मा के जन्‍मदिन पर सचिन ने ऐसा क्‍यों कहा, ”पेड़ से नारियल निकालते निकालते, लंबू बन गया” !

नयी दिल्‍ली : अपनी धारदार तेज गेंदबाजी से टेस्‍ट शृंखला में इंग्‍लैंड के नाक में दम करने वाले टीम इंडिया के सबसे लंबे कद के गेंदबाज इशांत शर्मा आज 30 साल के हो गये हैं. इंग्‍लैंड के खिलाफ चौथे टेस्‍ट मैच में खेल रहे इस तेज गेंदबाज का जन्‍म 2 सितंबर 1988 को दिल्‍ली में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2018 4:49 PM

नयी दिल्‍ली : अपनी धारदार तेज गेंदबाजी से टेस्‍ट शृंखला में इंग्‍लैंड के नाक में दम करने वाले टीम इंडिया के सबसे लंबे कद के गेंदबाज इशांत शर्मा आज 30 साल के हो गये हैं. इंग्‍लैंड के खिलाफ चौथे टेस्‍ट मैच में खेल रहे इस तेज गेंदबाज का जन्‍म 2 सितंबर 1988 को दिल्‍ली में हुआ था. जन्‍मदिन पर उनके समर्थक उन्‍हें शुभकामनाएं दे रहे हैं.

क्रिकेट के भगवान और भारत रत्‍न सचिन तेंदुलकर ने भी इशांत शर्मा को जन्‍मदिन पर ट्वीट कर शुभकामनाएं दी है. सचिन ने इशांत को अनोखे अंदाज में बर्थडे विश किया. मास्‍टर ब्‍लास्‍टर ने मजाकिया लहजे में ईशांत के बर्थडे को आज मनाये जा रहे ‘वर्ल्ड कोकोनट डे’ से जोड़ा.सचिन ने इशांत शर्मा की एक तसवीर भी शेयर की है, जिसमें तेज गेंदबाज उनके साथ साझेदारी करते नजर आ रहे हैं.

सचिन ने ट्वीट कर लिखा है- ‘पेड़ से नारियल निकालते-निकालते लंबू बन गया! कितना फिट बैठता है, वर्ल्ड कोकोनट डे के दिन आपका जन्मदिन मनाया जा रहा है…आपका दिन अच्छा रहे.

‘सचिन के इस ट्वीट को क्रिकेट फैन्‍स पसंद कर रहे हैं और लाइक कर रहे हैं. सचिन ने जिस अंदाज में ट्वीट किया है वैसा अनोखा अंदाज वीरेंद्र सहवाग का रहता है. ले‍किन इशांत के जन्‍मदिन पर सचिन ने वीरु को भी पीछे छोड़ दिया.

मालूम हो इशांत इस समय टीम इंडिया के सबसे लंबे खिलाडियों में शामिल हैं. उनकी लंबाई 6 फिट और 5 इंच है. अगर इशांत की गेंदबाजी कैरियर की बात की जाए तो उन्‍होंने अब तक 86 टेस्‍ट में 253 विकेट चटकाये हैं, जबकि 80 वनडे में 115 विकेट लिये हैं.

Next Article

Exit mobile version