18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत को हराकर बोले अंग्रेज कप्‍तान, ”टेस्ट क्रिकेट अभी जिंदा है और आगे बढ़ रहा है”

साउथम्पटन : इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने चौथे टेस्ट में 60 रन की जीत से पांच मैचों की शृंखला में 3-1 की विजयी बढ़त बनाने के बाद कहा कि भारत के खिलाफ मौजूदा शृंखला दर्शाती है कि टेस्ट क्रिकेट जिंदा है और आगे बढ़ रहा है. रूट ने कहा, मुझे लगता है कि यह […]

साउथम्पटन : इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने चौथे टेस्ट में 60 रन की जीत से पांच मैचों की शृंखला में 3-1 की विजयी बढ़त बनाने के बाद कहा कि भारत के खिलाफ मौजूदा शृंखला दर्शाती है कि टेस्ट क्रिकेट जिंदा है और आगे बढ़ रहा है.

रूट ने कहा, मुझे लगता है कि यह टेस्ट क्रिकेट के लिए काफी अच्छे संकेत हैं. यह दर्शाता है कि टेस्ट क्रिकेट अब भी जिंदा है और आगे बढ़ रहा है- यह खेल का शीर्ष है. उन्होंने कहा, भारत को श्रेय जाता है- उन्होंने इस मैच में ही नहीं बल्कि पूरी शृंखला में कुछ शानदार क्रिकेट खेला.

स्वदेश में लोगों को देखकर खुशी होगी कि पहले और इस मैच में उन्होंने कितनी अच्छी चुनौती दी, कैसे मैच में उतार चढ़ाव आये. रूट ने कहा कि गेंदबाजी में इतने सारे विकल्प होने के कारण उन्हें जीत का भरोसा था.

इसे भी पढ़ें…

हार से निराश नहीं, लेकिन जीतने की कला सीखनी होगी : विराट कोहली

इंग्लैंड ने दुनिया की नंबर एक टीम भारत को दोनों पारियों में 273 और 184 रन पर आउट करके जीत दर्ज की. उन्होंने कहा, मुझे महसूस हुआ कि मेरे पास बेहद अधिक विकल्प हैं और आक्रमण में विविधता भी है. इस मैच में गेंद दोनों ओर स्पिन कराने का विकल्प था, बायें हाथ का कोण और तीन शानदार सीम गेंदबाज जो सभी अलग अलग चीजें कर सकते हैं.

इंग्लैंड के कप्तान ने साथ ही कहा कि उनकी टीम 245 रन का लक्ष्य देने के बाद जीत को लेकर आश्वस्त थी. रूट ने कहा, जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था तो मैंने सोचा कि 190 अच्छा स्कोर रहेगा. लेकिन हम 230-240 रन से अधिक बनाने में सफल रहे जो शानदार प्रयास था और यह काफी मुश्किल लक्ष्य साबित हुआ.

इसे भी पढ़ें…

इंग्‍लैंड ने चौथे टेस्‍ट में भारत को 60 रन से हराया, शृंखला पर भी 3-1 से कब्‍जा

उन्होंने कहा, मुझे पता है कि बातें हो रही थी कि 275 अच्छा लक्ष्य रहेगा लेकिन मैं आश्वस्त था कि अगर आज की तरह हम अपनी क्षमता के अनुसार गेंदबाजी करते हैं तो हमारे पास जीत दर्ज करने के लिए पर्याप्त रन हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें