इस युवा खिलाड़ी की अनदेखी पर भड़के हरभजन सिंह, चयनकर्ताओं पर लगाया गंभीर आरोप

नयी दिल्‍ली : एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत 15 सितंबर से दुबई में हो रही है. पहला मुकाबला बांग्‍लादेश और श्रीलंका के बीच होगा. 19 सितंबर को भारत और पाकिस्‍तान के बीच हाईवोल्‍टेज मुकाबला होने वाला है. एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गयी है. विराट कोहली को आराम दिया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2018 5:05 PM

नयी दिल्‍ली : एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत 15 सितंबर से दुबई में हो रही है. पहला मुकाबला बांग्‍लादेश और श्रीलंका के बीच होगा. 19 सितंबर को भारत और पाकिस्‍तान के बीच हाईवोल्‍टेज मुकाबला होने वाला है.

एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गयी है. विराट कोहली को आराम दिया गया है, जबकि उनकी जगह रोहित शर्मा को कप्‍तानी सौंपी गयी है. इधर टीम की घोषणा के चार दिनों के बाद भारत के सफल ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने इसपर सवाल खड़ा कर दिया है. उन्‍होंने पांच सितंबर को ट्वीट किया और टीम चयन पर चयनकर्ताओं को आड़े हाथ लिया.

इसे भी पढ़ें…

एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, कोहली को रेस्ट, अपना बेस्ट देंगे शर्मा

‘टर्बनेटर’ एक युवा खिलाड़ी की लगातार अनदेखी करने पर सवाल उठाया. उन्‍होंने सवाल पूछा है कि क्‍या अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग नियम बनाये जाते हैं. उन्‍होंने एशिया कप के लिए मयंक अग्रवाल की टीम में अनदेखी पर सवाल उठाया है.

भज्‍जी ने सवाल उठाते हुए ट्वीट किया और लिखा, इस टीम में मयंक अग्रवाल कहां हैं ????? बहुत सारे रन बनाने के बाद भी चयनकर्ताओं ने मयंक अग्रवाली की अनदेखी की है. ऐसा लगता है अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग नियम हैं.

एशिया कप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उप कप्तान), केएल राहुल, अंबाती रायडू, मनीष पांडेय, केदार जाधव, एमएस धौनी(विकेट कीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्‌या, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यजुवेंद्र चहल, भुवेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद और शार्दुल ठाकुर.

Next Article

Exit mobile version