जानें क्यों सचिन तेंदुलकर को हुआ गर्व, ट्‌वीट कर शेयर की तसवीर

मुंबई : क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अब से कुछ देर पहले अपनी एक खुशी अपने प्रशंसकों के साथ साझा की है. उन्होंने अपनी बेटी सारा के ग्रेजुएट होने की तसवीर ट्‌वीट की है. सचिन ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा है-ऐसा महसूस होता है जैसे कल ही तुम घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2018 4:38 PM

मुंबई : क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अब से कुछ देर पहले अपनी एक खुशी अपने प्रशंसकों के साथ साझा की है. उन्होंने अपनी बेटी सारा के ग्रेजुएट होने की तसवीर ट्‌वीट की है. सचिन ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा है-ऐसा महसूस होता है जैसे कल ही तुम घर से कॉलेज के लिए गयी थी और आज तुम ग्रेजुएट हो चुकी है. मैं और अंजलि तुम्हारी इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं. तुम बाहर आओ और पूरी दुनिया जीत लो.

सचिन तेंदुलकर की लाडली सारा तेंदुलकर 21 साल की हैं और वे विश्व के प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी कॉलेज अॅाफ लंदन से ग्रेजुएशन कर रही थीं. सारा अकसर सचिन के साथ नजर आती रही हैं, जब भारत ने 2011 में विश्वकप जीता था, तो उस वक्त भी सारा और सचिन के बेटे अर्जुन उनके साथ ग्राउंड पर थे. कुछ समय पहले जब सारा के बॉलीवुड में इंट्री को लेकर मीडिया में खबरें चल रही थीं, तो आम तौर पर शांत रहने वाले सचिन ने चुप्पी तोड़ी थी और कहा था कि बकवास बंद करें वह अपनी पढ़ाई कर रही है.

Next Article

Exit mobile version