जानें क्यों सचिन तेंदुलकर को हुआ गर्व, ट्वीट कर शेयर की तसवीर
मुंबई : क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अब से कुछ देर पहले अपनी एक खुशी अपने प्रशंसकों के साथ साझा की है. उन्होंने अपनी बेटी सारा के ग्रेजुएट होने की तसवीर ट्वीट की है. सचिन ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा है-ऐसा महसूस होता है जैसे कल ही तुम घर […]
मुंबई : क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अब से कुछ देर पहले अपनी एक खुशी अपने प्रशंसकों के साथ साझा की है. उन्होंने अपनी बेटी सारा के ग्रेजुएट होने की तसवीर ट्वीट की है. सचिन ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा है-ऐसा महसूस होता है जैसे कल ही तुम घर से कॉलेज के लिए गयी थी और आज तुम ग्रेजुएट हो चुकी है. मैं और अंजलि तुम्हारी इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं. तुम बाहर आओ और पूरी दुनिया जीत लो.
It feels like just yesterday when you left home for @ucl, and now you are a Graduate. Anjali and I are so proud of you! May you go out and conquer the 🌎 Sara. pic.twitter.com/y9d8bpNzs3
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 7, 2018
सचिन तेंदुलकर की लाडली सारा तेंदुलकर 21 साल की हैं और वे विश्व के प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी कॉलेज अॅाफ लंदन से ग्रेजुएशन कर रही थीं. सारा अकसर सचिन के साथ नजर आती रही हैं, जब भारत ने 2011 में विश्वकप जीता था, तो उस वक्त भी सारा और सचिन के बेटे अर्जुन उनके साथ ग्राउंड पर थे. कुछ समय पहले जब सारा के बॉलीवुड में इंट्री को लेकर मीडिया में खबरें चल रही थीं, तो आम तौर पर शांत रहने वाले सचिन ने चुप्पी तोड़ी थी और कहा था कि बकवास बंद करें वह अपनी पढ़ाई कर रही है.