Loading election data...

कोहली ने सीरीज में लगातार टॉस हारने का बनाया अनोखा रिकॉर्ड, कुक ने भी किया कमाल

ओवल : भारत और इंग्‍लैंड के बीच ओवल में पांचवां और आखिरी टेस्‍ट मैच खेला जा रहा है. खेल के पहले ही दिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने अपना जलवा दिखाया और मेजबान टीम के 7 विकेट 200 रन के अंदर चटका दिये. इशांत शर्मा ने तीन और बुमराह-रविंद्र जडेजा को दो-दो विकेट मिले. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2018 6:03 PM

ओवल : भारत और इंग्‍लैंड के बीच ओवल में पांचवां और आखिरी टेस्‍ट मैच खेला जा रहा है. खेल के पहले ही दिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने अपना जलवा दिखाया और मेजबान टीम के 7 विकेट 200 रन के अंदर चटका दिये.

इशांत शर्मा ने तीन और बुमराह-रविंद्र जडेजा को दो-दो विकेट मिले. खेल के पहले दिन भारत और इंग्‍लैंड की ओर से कई रिकॉर्ड बने. जिसमें कैरियर का आखिरी टेस्‍ट मैच खेल रहे कुक ने दो रिकॉर्ड अपने नाम किया.

एक नजर कुक के रिकॉर्ड पर – कुक ने अपने विदाई मैच की पहली पारी में शानदार 71 रन बनाये. उन्‍होंने जैसे ही एक रन अपने खाते में जोड़े, ओवल में उनके नाम 1000 टेस्‍ट रन हो गये. कुक ने इंग्‍लैंड के एक और मैदान लॉर्ड्स में 1000 रन बनाया हैं. इंग्‍लैंड के दो मैदान पर 1000 रन बनाने वाले कुक तीसरे खिलाड़ी बन गये. कुक के अलावा इंग्‍लैंड के पूर्व खिलाड़ी ग्राहम कूच और एलेक स्‍टीवर्ट ने ऐसा कारनामा किया है.

इसके अलावा कुक ने ऑस्‍ट्रेलिया के सबसे सफल कप्‍तान रिकी पोंटिंग का भी रिकॉर्ड तोड़ा. कुक (30) भारत के खिलाफ सबसे अधिक टेस्‍ट खेलने वाले खिलाड़ी बन गये. उन्‍होंने रिकी पोंटिंग (29) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा.

इसके अलावा कुक ने एक वर्ल्‍ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. उन्‍होंने ओपनिंग करते हुए अर्धशतक लगाया. यह भारत-इंग्‍लैंड सीरीज में किसी भी ओपनर की ओर से लगाया गया पहला अर्धशतक है.

* कोहली ने भी बनाया आनोखा रिकॉर्ड

टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली ने भी पांचवें और आखिरी टेस्‍ट मैच में एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया. सीरीज के सभी पांच मैचों में कोहली ने टॉस गंवाया है. यह उनके नाम अनोखा रिकॉर्ड है. सीरीज के सभी मैचौं में टॉस हारने वाले कोहली तीसरे कप्‍तान बन गये हैं. इससे पहले भारत की ओर से यह रिकॉर्ड लाला अमरनाथ और कपिल देव के नाम था.

* रूट ने मार्क टेलर के रिकॉर्ड की बराबरी की

इंग्‍लैंड के कप्‍तान जो रूट ने एक सीरीज के सभी मैचों में टॉस जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्‍होंने भारत के खिलाफ सभी पांच मैचों में टॉस जीता है. इसके साथ ही उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान मार्क टेलर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. टेलर ने 1998-99 में ऐसा करनामा किया था.

* भारतीय गेंदबाजों ने भी बनाया रिकॉर्ड

भारतीय तेज गेंदबाजों ने भी सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है. इंग्‍लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाजों ने अब तक 59 विकेट लिये हैं. जिसमें इशांत शर्मा के नाम 18, मोहम्‍मद शमी 14, बुमराह 14, हार्दिक पांड्या 10 और उमेश यादव 3 विकेट शामिल हैं. इससे पहले भारतीय तेज गेंदबाजों ने 1979-80 में पाकिस्‍तान के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया था. उस समय भी भारतीय तेज गेंदबाजों ने 58 विकेट लिये थे.

Next Article

Exit mobile version