…और जब वीरेंद्र सहवाग ने कहा, शुभकाम में देरी कैसी???
नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और शानदार बैट्समैन वीरेंद्र सहवाग जब भी ग्राउंड पर उतरते हैं कमाल ही करते हैं. उनकी बैटिंग टैक्निक के लोग तब भी दीवाने थे जब उन्होंने क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया था और आज भी हैं, जब वे रिटायर हो चुके हैं. कुछ दिनों पहले जब […]
नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और शानदार बैट्समैन वीरेंद्र सहवाग जब भी ग्राउंड पर उतरते हैं कमाल ही करते हैं. उनकी बैटिंग टैक्निक के लोग तब भी दीवाने थे जब उन्होंने क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया था और आज भी हैं, जब वे रिटायर हो चुके हैं. कुछ दिनों पहले जब वीरू पाजी एक फ्रेंडली मैच में ग्राउंड पर थे, तो उनके छक्के ने सबका मन मोह लिया.
Usool tab bhi wahi tha, ab bhi wahi hai. Shubh kaam mein der kaisi.
Entertainment Entertainment Entertainment. Was fun batting today. pic.twitter.com/xM1YgwshQA— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 8, 2018
वीरेंद्र सहवाग केसी कप में कदंबा लायन्स की तरफ से खेल रहे थे. इस टूर्नामेंट का आयोजन चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में हुआ था. यह 10-10 ओवर का टूर्नामेंट था. सहवाग ने खुद अपना एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे छक्का जड़ते दिख रहे हैं. सहवाग ने ट्वीट किया- उसूल तब भी वही था, अब भी वही है. शुभ काम में देर कैसी? आज की बैटिंग में मजा आया, इंटरटेनमेंट, इंटरटेनमेंट, इंटरटेनमेंट.